
ChatGPT के लॉन्च के कुछ महीने बाद ही Google ने भी अपने AI चैटबॉट Bard को 180 देशों में लॉन्च कर दिया। गूगल ने इस एडवांस जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल में कई स्मार्ट फीचर्स जोड़े हैं, जो आने वाले दिनों में आपके इंटरनेट इस्तेमाल करने के तरीके को बदल देंगे। आज से दो दशक पहले लॉन्च हुए गूगल सर्च ने लोगों को इंटरनेट की दुनिया की तरफ खींचा था। इसकी वजह से पिछले दो दशक में इंटरनेट क्रांति का दौर रहा है। Bard, BingAI, ChatGPT जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड चैटबॉट्स आने वाले समय में इसमें और बदलाव ला सकते हैं।
Microsoft और Google जैसी बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियां पहले अपने AI चैटबॉट्स को टेस्टिंग लैब्स तक ही सीमित रखती थी, लेकिन ChatGPT के आने के बाद इन कंपनियों ने इन्हें पब्लिक एक्सेस के लिए ओपन कर दिया है। टेक कंपनियों के ये चैटबॉट्स लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) प्रोग्राम पर काम करते हैं। इसमें ऐसे AI बेस्ड ऑटो कंप्लीट प्रोग्राम का इस्तेमाल होता है, जो चैटबॉट को नई भाषा सीखने के लिए प्रेरित करता है। इसका सीधा फायदा इंटरनेट पर अपने सवालों का जबाब ढूंढ़ने वाले यूजर्स को होगा।
Microsoft Bing ने अपने AI चैटबॉट को तीन महीने टेस्टिंग के बाद वर्ल्डवाइड लॉन्च कर दिया। इस चैटबॉट को स्मार्टफोन के साथ-साथ लैपटॉप और टैबलेट में इस्तेमाल किया जा सकता है। BingAI चैटबॉट में आपको किसी भी टॉपिक को सर्च करने के लिए तीन ऑप्शन- क्रिएटिव, बैलेंस्ड और प्रिसाइज मिलेंगे। आप इनमें से किसी एक को चुनकर कुछ भी सर्च कर सकते हैं।
We’ve heard great feedback from developers about how Bard provides code citations. Starting next week, we’re making code citations even more precise. If Bard brings in a block of code, just click the annotation and Bard will underline the block and link to the source. #GoogleIO
— Google (@Google) May 10, 2023
उदाहरण के तौर पर अगर आपको किसी टॉपिक के बारे में प्रिसाइज, यानी सटीक जानकारी चाहिए तो आप इसमें यह विकल्प चुन सकते हैं। वहीं, आपको उसी टॉपिक पर क्रिएटिव या फिर बैलेंस्ड जानकारी चाहिए, तो यह टूल आपको वैसी जानकारी ही उपलब्ध कराएगा।
Google Bard के जरिए भी आप अपने सर्च के तरीके को आने वाले दिनों में बदल सकेंगे। Google Bard AI Chatbot भी ChatGPT की तरह ही लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) पर काम करता है। हालांकि, गूगल ने अपने AI Chatbot को फिलहाल ट्रेडिशनल गूगल सर्च से अलग रखा है। गूगल सर्च का इस्तेमाल दुनियाभर के अरबों यूजर्स डेली सर्च के लिए कर रहे हैं। हालांकि, गूगल भविष्य में Microsoft की तरह ही अपने AI Chatbot को सर्च इंजन में इंटिग्रेट कर सकता है।
गूगल का यह चैटबॉट फ्री-टू-यूज है, जिससे आप इंसानों की तरह सवाल-जबाब कर सकते हैं। यह आपके द्वारा पूछे गए सवालों के जबाब इंटरनेट पर मौजूद डेटा के आधार पर देता है। गूगल ने जब शुरुआत में इसे पेश किया था, तो इसमें कई तरह की खामियां मिली थी। हालांकि, Google Bard में अभी भी सुधार की बहुत जरूरत है। कंपनी ने यूजर्स से इसके लिए फीडबैक भी मांगा है।
Author Name | Harshit Harsh
Select Language