comscore

सरकार ने दी चेतावनी, PAN 2.0 के नाम पर हो रही बड़ी ठगी, इन ईमेल से रहें सावधान

अगर आपके पास भी कोई ईमेल आया है जिसमें लिखा है कि नया PAN 2.0 लॉन्च हो गया है और आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं, तो सावधान हो जाइए। ये एक बड़ा साइबर फ्रॉड है, जिससे आपकी पहचान और पैसे दोनों खतरे में पड़ सकते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 22, 2025, 05:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

भारत सरकार ने टैक्सपेयर्स को एक नई ऑनलाइन ठगी को लेकर चेतावनी दी है, जिसमें साइबर अपराधीPAN 2.0″ नाम से फर्जी ईमेल भेज रहे हैं। इन ईमेल में दावा किया जा रहा है कि नया QR कोड वाला पैन कार्ड (PAN 2.0) अब उपलब्ध है और यूजर उससे जुड़ा ई-पैन डाउनलोड कर सकते हैं। ये ईमेल दिखने में आधिकारिक लगते हैं, लेकिन असल में ये साइबर ठगी का हिस्सा हैं। इस तरह के ईमेल ऐसे पते से आते हैं जैसे info@smt.plusoasis.com, जो किसी भी सरकारी डोमेन से नहीं जुड़ा होता।

सरकार और PIB की सख्त चेतावनी

प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के फैक्ट चेक विभाग ने इस तरह के ईमेल को पूरी तरह फर्जी करार दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की तरफ से ऐसा कोई “PAN 2.0″ कार्ड जारी नहीं किया गया है। आयकर विभाग ने भी साफ किया कि वे कभी भी ईमेल, कॉल या मैसेज के जरिए यूजर्स से बैंक डिटेल्स, पासवर्ड या निजी जानकारी नहीं मांगते हैं। असली ई-पैन सिर्फ आधिकारिक वेबसाइटों जैसे incometax.gov.in से ही प्राप्त किया जा सकता है।

स्कैम कैसे काम करता है

इस घोटाले में सबसे पहले यूजर को एक ईमेल मिलता है, जिसमें लिखा होता है कि एक नया पैन कार्ड लॉन्च किया गया है जिसमें QR कोड की सुविधा है। साथ ही एक लिंक दिया जाता है जिससे कथित “ई-पैन” डाउनलोड किया जा सकता है। जैसे ही यूजर उस लिंक पर क्लिक करता है, वह एक नकली सरकारी वेबसाइट पर पहुंच जाता है। वहां उससे पैन नंबर, आधार नंबर और बैंक डिटेल्स मांगी जाती हैंजब यूजर ये जानकारी भरता है, तो वह सीधा स्कैमर्स के पास पहुंच जाती है, जिससे उसकी पहचान चोरी या बैंक फ्रॉड हो सकता है।

कैसे रहें सुरक्षित और कहां करें शिकायत

ऐसी किसी भी ईमेल या मैसेज पर तुरंत यकीन न करें, खासकर जब वो निजी जानकारी मांग रहा हो। हमेशा जांचें कि ईमेल का डोमेन @gov.in या @nic.in जैसा आधिकारिक हो। किसी भी अनजानी लिंक पर क्लिक करने से बचें और अपनी जानकारी सिर्फ सरकारी वेबसाइट पर ही दर्ज करें। अगर आपके पास ऐसा कोई ईमेल आए, तो तुरंत webmanager@incometax.gov.in या incident@cert-in.org.in पर रिपोर्ट करें। सतर्क रहें, जागरूक रहें और दूसरों को भी इस स्कैम से बचने के लिए जानकारी दें।