comscore

Elon Musk की Starlink सर्विस भारत में जल्द होगी लॉन्च! कितनी होगी कीमत? क्या मिलेगी स्पीड? जानें सबकुछ

Elon Musk की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस Starlink जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रही है। यहां जानें इस सर्विस की कीमत व स्पीड से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Jun 29, 2025, 09:27 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Elon Musk की SpaceX कंपनी की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस Starlink जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी को आखिरी रेगुलेटरी क्लियरेंस मिलने वाला है, जिसके बाद कंपनी भारत में अपनी इस सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को शुरू कर सकती है। Indian National Space Promotion and Authorisation Centre (IN-SPACe) ने Starlink के साथ Letter of intent शेयर कर दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जैसे ही दोनों तरफ की पार्टी डॉक्यूमेंट्स पर साइन करती हैं, वैसे ही Starlink को भारत में अपनी सर्विस शुरू करने का ऑफिशियल अप्रूवल मिल जाएगा। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Elon Musk ने भविष्य को लेकर कहीं चौंकाने वाली बातें-'20 साल बाद नहीं करनी पड़ेगी नौकरी', निकिल कामथ के साथ बातचीत में बड़ा दावा

क्या है Starlink?

Starlink एक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है। यह कंपनी खासतौर पर ऐसी जगहों पर इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करती है, जहां टेलीकॉम नेटवर्क व ब्रॉडबैंड की सेवाएं नहीं पहुंच पाई हैं। Starlink सैटेलाइट के जरिए ऐसी जगहों पर हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करेगी। यह कंपनी लगभग 100 से ज्यादा देशों में अपनी इस सर्विस को शुरू कर चुकी है। वहीं, अब कंपनी का अगला लक्ष्य भारत है। कंपनी इस वक्त 6000 से ज्यादा सैटेलाइट को डिपलॉय कर चुकी है और आने वाले वक्त में इसकी संख्या दोगुनी कर दी जाएगी। news और पढें: सिर्फ 89 रुपए में मिलेगा X Premium, जानिए कैसे मिलेगा और क्या-क्या मिलेगा

Starlink की कीमत और स्पीड क्या होगी?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Starlink सर्विस के लिए कंपनी एक पूरा Kit प्रोवाइड करेगी, जिसमें सैटेलाइट इंटरनेट एक्सेस लेने के लिए सभी जरूरी उपकरण शामिल होंगे। कंपनी के स्टैंडर्ड किट की कीमत भारत में लगभग 33,000 रुपये हो सकती है। इस किट के अंदर आपको Starlink antenna, stand, third-generation Wi-Fi router, Starlink and power cables और power adapter शामिल होंगे। news और पढें: X Chat: WhatsApp की टेंशन बढ़ाने आया खास फीचर, मैसेज भेजने के साथ कर सकेंगे ऑडियो-वीडियो कॉल

स्पीड की बात करें, तो शुरुआती रूप में Starlink कंपनी की डेटा स्पीड 600 या फिर 700 gigabits per second (Gbps) होगी, जो कि समान्य टेलीकॉम कंपनियों द्वारा दिए जा रहे 100 से 300 Gbps स्पीड की तुलना में काफी हाई-स्पीड है। इस स्पीड के साथ बिना इंटरनेट नेटवर्क क्षेत्र में रह रहे यूजर्स भी हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ ऑनलाइन स्ट्रीमिंग व गेमिंग का आनंद ले सकेंगे।