comscore

CoWIN पोर्टल का डेटा हुआ लीक! टेलीग्राम पर आई करोड़ों लोगों की पर्सनल डिटेल

CoWIN पोर्टल से जुड़ी बड़ी खबर आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, पोर्टल से करोड़ों लोगों के साथ बड़े नेताओं की निजी डिटेल लीक हो गई है। निजी जानकारी टेलीग्राम पर अवेलेबल है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 12, 2023, 02:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • CoWIN पोर्टल का डेटा लीक हो गया है।
  • करोड़ों लोगों की निजी जानकारी टेलीग्राम पर उपलब्ध है।
  • इस डेटा ब्रीच को लेकर सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

डेटा लीक से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मलयाला मनोरमा की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सरकारी पोर्टल कोविन (COWIN) से करोड़ो भारतीय लोगों के साथ-साथ बड़े नेताओं और पत्रकारों तक की आधार, पासपोर्ट व पैन कार्ड नंबर जैसी निजी जानकारी लीक हो गई है। ये पर्सनल डिटेल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम (Telegram) पर उपलब्ध है। news और पढें: Discord यूज करने वाले हो जाएं सावधान, यूजर्स की सरकारी ID और पेमेंट डिटेल हुई लीक!

रिपोर्ट में बताया गया है कि टेलीग्राम बॉट में कोविन पोर्टल से जुड़ा नंबर दर्ज करने पर उससे लिंक जेंडर, डीओबी और वैक्सीनेशन सेंटर का नाम और वैक्सीनेशन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले आईडी का नंबर दिखाई दे रहा है। इसके अलावा, टेलीग्राम पर वोटर आईडी से लेकर आधार और पैन कार्ड तक की आईडी भी दिख रही है। news और पढें: Online Safety Tips: ध्यान में रखें काम की बातें, कभी नहीं होगा पर्सनल डेटा चोरी

TMC के प्रवक्ता ने शेयर किए कुछ स्क्रीनशॉट

TMC तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिनमें पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम समेत कई नेताओं के निजी डिटेल को देखा जा सकता है। इसके अलावा, गोखले ने कई दिग्गज पत्रकारों की निजी जानकारी लीक होने का दावा किया है। news और पढें: 81.5 करोड़ भारतीयों का निजी डेटा हुआ लीक, हैकर्स के पास आपकी सभी जानकारी

डेटा लीक पर नहीं आया कोई बयान

कोविन डेटा लीक को लेकर केंद्र सरकार, स्वास्थ्य विभाग और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। वहीं, टेलीग्राम ने भी अभी तक डेटा ब्रीच को लेकर कुछ नहीं कहा है।

साल 2021 में आई डेटा लीक होने की खबर

आपको बता दें कि साल 2021 में भी कोविन पोर्टल हैक होने की खबर आई थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि 15 करोड़ यूजर्स का पर्सनल डेटा लीक हुआ था। हालांकि, कुछ समय बाद साइबर सिक्योरिटी शोधकर्ताओं ने इस खबर का खंड़न किया था।

हाल ही में हुआ AIIMS पर साइबर अटैक

आपको बता दें कि हाल ही में AIIMS की वेबसाइट पर साइबर अटैक हुआ था। ऐम्स ने ट्वीट कर बताया कि सिक्योरिटी सिस्टम ने दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर मैलवेयर को सिस्टम पर पकड़ा था और कुछ समय बाद इसको हटा दिया गया। अब अस्पताल की ई-हॉस्पिटल सर्विस शुरू हो गई है और यह पूरी तरह से सुरक्षित है।

इससे पहले भी ऐम्स पर पिछले साल नवंबर में साइबर हमला हुआ था और उस समय अस्पताल के सर्वर कुछ दिन के लिए बंद हो गए थे। इस वजह से अस्पताल के रोजमर्रा के काम काफी बाधित हुए। विशेषज्ञों ने बताया कि यह हमला हॉन्गकॉन्ग की इमेल आईडी से किया गया था।