
Written By Swati Jha
Published By: Swati Jha | Published: Feb 01, 2023, 03:28 PM (IST)
Union Budget 2023 में फाइनेंस मिनिस्टर Nirmala Sitharaman ने अनाउंसमेंट की है कि सरकार DigiLocker में उपलब्ध डॉक्यूमेंट्स के दायरे का विस्तार करेगी। सरकार यह कदम Digital India पहल को बढ़ावा देने, देश में फिनटेक और दूसरी KYC से जुड़ी गतिविधियों की मदद करने के लिए उठा रही है। और पढें: CBSE ने फिजिकल माइग्रेशन सर्टिफिकेट देना बंद किया, अब मिलेगा डिजिटल वर्जन, इस ऐप से तुरंत करें डाउनलोड
दरअसल भारत सरकार आसानी से ऑनलाइन डॉक्यूमेंट्स को स्टोर करने और शेयर करने के लिए SME, बड़े बिजनेस और चैरिटेबल ट्रस्ट्स द्वारा इस्तेमाल के लिए DigiLocker की एक यूनिट सेटअप करेगी। इसी के साथ अब AADHAR से लिंक DigiLocker को आईडेंटिटी प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। और पढें: अब WhatsApp पर भी मिलेगा Aadhaar Card, जानिए मिनटों में कैसे करें डाउनलोड
वित्त मंत्री ने PAN को लेकर भी बड़ी घोषणा की है। अब से पैन कार्ड को पहचान पत्र के रूप में जाना जाएगा। इससे पहले पैन सिर्फ टैक्स फाइलिंग के लिए था। डिजिलॉकर से लिंक आधार और पैन को सिंगल आइडेंटिफिकेशन के तौर पर अलग-अलग सरकारी स्कीम्स में इस्तेमाल किया जाएगा। और पढें: Digilocker के 20 करोड़ यूजर्स, जानें स्टूडेंट्स के लिए क्यों है यूजफूल?
✨To enable more #FinTech innovative services, scope of docs on #Digilocker for ppl to be expanded. #Digilocker to be set up for use by #MSMEs, large businesses & charitable trusts for storing & sharing docs online securely. #DigitalIndia #AmritKaalBudget @digilocker_ind pic.twitter.com/BZHHP06YhF
— Digital India (@_DigitalIndia) February 1, 2023
बता दें Digital India पहल के तहत 2015 में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने DigiLocker को लॉन्च किया था। यह एक सिक्योर ऐप है, जो यूजर्स को डिजिटल तरीके से सभी जरूरी सरकारी वेरीफाइड डॉक्यूमेंट्स को स्टोर और शेयर करने की सुविधा देता है।
डिजिलॉकर के विस्तार की घोषणा से कारोबारी जगत में काफी खुशी नजर आ रही है। फाइनेंस मिनिस्टर Nirmala Sitharaman की तरफ डिजिलॉकर विस्तार की अनाउंसमेंट करने के ठीक बाद, Xiaomi India के प्रेसीडेंट मुरलीकृष्णन बी ने ट्वीट किया, “डिजिलॉकर के दायरे का विस्तार, नागरिकों और व्यवसायों दोनों के मामले में, Digital Economy को बढ़ावा देगा। इससे नागरिक और शासन दोनों ही स्मार्ट और अधिक कुशल बनेंगे।
The expansion of DigiLocker’s scope, in terms of allowing a broader range of documents to be accessed by both citizens and businesses, will boost the digital economy, making citizens and governance smarter and more efficient#Budget2023 #SmartIndia #SmartGovernance
— Muralikrishnan B (@hawkeye) February 1, 2023
Trending Now