Published By: Mona Dixit | Published: Jul 17, 2023, 11:10 AM (IST)
Apple अपनी नेकेस्ट जेनरेशन Apple Silicon चिप पर काम कर रहा है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो यूजर्स को जल्द कंपनी की नई Apple M3 चिप वाले डिवाइस मिलने वाले हैं। ऐप्पल अपकमिंग Mac डिवाइस में अपकमिंग M3 चिप पेश करेगी। इन डिवाइस को इस साल के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Apple iPhone Fold की लॉन्चिंग टली, अब 2027 में आ सकता है कंपनी का पहला फोल्डेबल, लीक में हुआ खुलासा
Bloomberg के लिए अपने पावर ऑन न्यूजलेटर में मार्क गुरमन ने अपकमिंग Mac डिवाइस की जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, उनका कहना है कि Apple इस साल अक्टूबर में M3 चिप वाले नए मैक डिवाइस लॉन्च कर सकता है। और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील
उन्होंने आगे कहा कि कंपनी नया iMac और 13 इंच वाले Macbook Air और MacBook Pro लॉन्च कर सकती है। ये सभी प्रोडक्ट M3 प्रोसेसर के साथ आएंगे। इससे उम्मीद की जा रही है कि Apple M3 पावर्ड डिवाइस बहुत जल्द आ रहे हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि अभी कंपनी की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं आई है।
Apple सिलिकॉन M3 प्रोसेसर की बात करें तो चिप में पिछले जेनरेशन के समान ही कोर काउंट मिलने की उम्मीद है। हालांकि, हम बेहतर परफॉर्मेंस और दक्षता की उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि चिपसेट को नए 3-नैनोमीटर (3nm) फेबरिकेशन प्रोसेस का यूज करके बनाया जा रहा है।
फिलहाल, इस बात की जानकारी नहीं है कि क्या कंपनी नई Apple M3 चिप और इसके डिवाइस के लिए एक लॉन्च इवेंट आयोजित करेगी या नहीं। या कंपनी एक प्रेस रिलीज के जरिए भी कोई घोषणा कर सकती है। आगे आने वाले समय में इसका खुलासा हो जाएगा।
अभी कुछ पहले आई रिपोर्ट में फोल्डेबल macbook की जानकारी सामने आई थी। BusinessKorea की रिपोर्ट में कहा गया था कि ऐप्पल, फोल्डेबल डिस्प्ले वाले अपने पहले मैकबुक के लिए डिस्प्ले सप्लायर के साथ बातचीत कर रहा है। उम्मीद है कि 2025 की शुरुआत में फोल्डेबल मैकबुक को पेश किया जाएगा। वहीं, ऑफिशियल लॉन्च इसके एक साल बाद यानी 2026 में होने की उम्मीद है।
हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस संबंध में कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐप्पल के फोल्डेबल डिस्प्ले लैपटॉप सेगमेंट में एंट्री लेने से सुस्त पड़े डिस्प्ले मार्केट को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
इसके अलावा, अक्टूबर में M3 चिप वाले Macbook डिवाइस लॉन्च करने से पहले Apple सितंबर महीने में अपने आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच पेश करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी Apple Watch सीरीज 9 के साथ Apple iPhone 15 और iPhone 15 Pro लाइनअप भी लॉन्च करेगी।