Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Dec 30, 2024, 11:04 AM (IST)
Apple ने आईफोन के कुछ मॉडल्स बंद कर दिए हैं। आमतौर पर एप्पल नई आईफोन सीरीज लॉन्च होने पर कुछ पुराने मॉडल्स का बंद कर देता है। हालांकि, अब कंपनी ने इससे पहले ही अपने कुछ मॉडल्स के प्रोडक्शन पर रोक लगा दी है। इसका कारण EU में USB Type-C को अनिवार्य करना है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 28 दिसंबर को यूरोपीय संघ (EU) में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए USB-C अनिवार्य बन गया। इससे एप्पल को अपने दो किफायती मॉडल बंद करने पड़े, जिसमें चार्जिंग के लिए लाइटनिंग पोर्ट का यूज होता था।
28 दिसंबर को EU में सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए USB Type-C अनिवार्य कर दिया गया है। इसका मतलब है कि अब सभी डिवाइस को एक ही चार्जर से चार्ज किया जा सकेगा। लोगों को टैबलेट, लैपटॉप, स्मार्टवॉच और स्मार्टफोन के अलग-अलग टाइप के चार्जर खरीदने की जरूरत नहीं होगी।
Today’s the day! USB-C is officially the common standard for electronic devices in the EU! It means:
🔌The same charger for all new phones, tablets & cameras
⚡ Harmonised fast-charging
🔄 Reduced e-waste
🛑 No more “Sorry, I don’t have that cable”One charger to rule them all. pic.twitter.com/NBWnl2E4i1
— European Commission in Cyprus (@EUCYPRUS) December 28, 2024
इसके बाद Apple ने EU में लाइटनिंग पोर्ट वाले iPhone 14 और iPhone SE 3 को बंद कर दिया गया है। लाइटनिंग पोर्ट के साथ आने वाले ये कंपनी के आखिरी डिवाइस थे। इसके बाद iPhone 15 Series से सभी आईफोन में टाइप सी पोर्ट मिलता है। हालांकि, एप्पल इसके बाद भी मार्केट में टाइटनिंग पोर्ट वाले कई डिवाइस बेचता है।
आईफोन के अलावा, एप्पल की स्मार्टवॉच , माउस और मैकबुक जैसे और भी डिवाइस में लाइटनिंग पोर्ट का सपोर्ट मिलता है। हो सकता है कि कंपनी आगे वाले दिनों में टाइटनिंग पोर्ट के साथ आने वाले अन्य डिवाइस को भी बंद कर देगा।
EU के अलावा, US, भारत और चीन में Apple के ये डिवाइस अभी भी मिलेंगे। हालांकि, कंपनी आगे आने वाले समय में अन्य देशों में भी इसे बंद कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लीक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी USB Type-C पोर्ट वाला नया iPhone SE अगले साल यानी 2025 की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। इस कारण अगर आप एप्पल का कोई ऐसा प्रोडक्ट खरीदने के इच्छुक हैं, जिसमें लाइटनिंग पोर्ट मिलता तो ऐसा करने से बचें, क्योंकि कंपनी उन्हें बंद कर सकती है।