comscore

Amazon ने पासकीज फीचर किया लॉन्च, आपका अकाउंट होगा और भी सुरक्षित

Amazon ने Google और Apple के बाद पासकीज फीचर को लॉन्च कर दिया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स फिंगरप्रिंट और पिन के जरिए अकाउंट में लॉग-इन कर सकते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 24, 2023, 04:41 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Amazon ने पासकीज फीचर लॉन्च कर दिया है।
  • इस फीचर के जरिए फिंगरप्रिंट या पिन से अकाउंट में लॉग-इन कर सकेंगे।
  • पासवर्ड के मुकाबले यह फीचर बेहतर है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Amazon ने अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर और सुरक्षित बनाने के दिशा में अहम कदम उठाया है। कंपनी ने नया फीचर रोलआउट किया है, जिसका नाम PassKeys है। इस फीचर के जरिए यूजर्स फिंगरप्रिंट, फेस और पिन के जरिए अमेजन अकाउंट में लॉग-इन कर सकते हैं। इससे अकाउंट ओपन करने के लिए पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपके अकाउंट को अतिरिक्त सुरक्षा लेयर मिलेगी। इससे पहले Meta, Google और Apple ने पासकीज फीचर को रोलाउट किया था। news और पढें: Best Heater under 2000: मिनटों में रूम को गर्म कर देंगे ये हीटर, कीमत 2000 से कम

Passkeys फीचर

अमेजन के मुताबिक, पासकी फीचर यूजर की बायोमैट्रिक डिटेल कलेक्ट करता है, जिससे यूजर्स बिना पासवर्ड दर्ज किए फिंगरप्रिंट, फेस अनलॉक और पिन के जरिए अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं। कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट Dave Treadwell का कहना है कि यूजर्स को सुविधा और सुरक्षा एक साथ प्रदान करने के लिए पासकी फीचर को रिलीज किया गया है। news और पढें: Amazon ने Kindle App में जोड़ा ‘Ask This Book’ AI फीचर, मिलेंगे ये फायदे

नए फीचर की खासियत

1. पासकीज फीचर ऐप और वेबसाइट में बिना पासवर्ड के लॉग-इन करने की सुविधा प्रदान करता है।
2. पासकीज को हैक करना अंसभव है।
3. पासकीज के एक्टिव होने से पासवर्ड रखने की जरूरत नहीं पड़ती है। news और पढें: 50MP कैमरा और 7100mAh बैटरी वाले OnePlus Nord CE5 कम दाम लाएं घर, मिल रही फाडू Deal

इन यूजर्स के लिए अवेलेबल है फीचर

अमेजन ने बताया कि पासकीज फीचर को अभी वेब यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। आने वाले दिनों में इस सुविधा को एंड्रॉइड (Android) ऐप यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा। इसको एक्टिव करने के लिए अकाउंट लॉग-इन करके सेटिंग में जाना होगा। यहां आपको ‘क्रिएट योर पासकीज’ ऑप्शन नजर आएगा। यहां से आप पासकीज फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे।

पिछले महीने लॉन्च किया Echo Show 8

आखिर में आपको बता दें कि टेक कंपनी अमेजन ने सितंबर में Echo Show 8 स्पीकर को पेश किया था। इस स्पीकर में डिस्प्ले लगा है। इसके सेंटर में कैमरा भी है। इसके अलावा, स्पीकर में बेहतर साउंड के लिए दमदार ड्राइवर दिए गए हैं। इसकी कीमत 149 डॉलर यानी करीब 12,476 रुपये है।

इको शो 8 के अलावा कंपनी ने इको पॉप किड्स को भी पेश किया है। इसका प्राइस 49 डॉलर (लगभग 4,158 रुपये) है। इस खास डिस्प्ले में 6 महीने के लिए अमेजन किड्स प्लस का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। इसमें Alexa वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है।