
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 04, 2025, 05:27 PM (IST)
Airtel Cloud
भारतीय टेलीकॉम कंपनी Airtel की सब्सिडियरी Xtelify ने सोमवार को एक नया क्लाउड प्लेटफॉर्म Airtel Cloud लॉन्च किया, जिसे खासतौर पर टेलीकॉम बिजनेस के लिए तैयार किया गया है। यह प्लेटफॉर्म पहले Airtel के अंदरूनी कामों को संभालने के लिए डिजाइन किया गया था और अब इसे देश के बाकी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए भी ओपन किया जा रहा है। Airtel का दावा है कि यह क्लाउड प्लेटफॉर्म एक मिनट में 140 करोड़ ट्रांजैक्शन को संभालने की क्षमता रखता है, जो इसकी पावर और स्केलेबिलिटी को दर्शाता है।
Airtel Cloud अब सिर्फ Airtel के लिए नहीं, बल्कि दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को भी मिलेगा। यह दो तरह की सर्विस देगा IaaS (Infrastructure-as-a-Service) और PaaS (Platform-as-a-Service)। यह पूरा क्लाउड सिस्टम भारत में ही बनाया गया है और इसे “स्वदेशी क्लाउड” कहा जा रहा है। एक और खास बात यह है कि इसे ऐसे डाटा सेंटर्स में रखा गया है जो पर्यावरण का ख्याल रखते हैं जैसे पानी और बाकी संसाधनों को दोबारा इस्तेमाल करते हैं। इसका इस्तेमाल करने वाली कंपनियां अपने क्लाउड खर्च में करीब 40% तक की बचत कर सकती हैं।
Today marks a major milestone as #Airtel launches #Xtelify, its new digital arm, bringing AI-powered software platforms to transform telco operations globally. It unveils #AirtelCloud: built in India for India, ensuring full data sovereignty, telco-grade reliability & optimized… pic.twitter.com/XYAo0WpKAD
— Bharti Airtel (@airtelnews) August 4, 2025
Xtelify ने Airtel Cloud के साथ-साथ एक AI आधारित सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया है, जो इस क्लाउड पर ही आधारित है। यह सॉफ्टवेयर एक मॉड्यूलर SaaS (Software-as-a-Service) समाधान है, जिसमें AI और ऑटोमेशन को मुख्य आधार बनाया गया है। यह सॉफ्टवेयर टेलीकॉम कंपनियों के कई सिस्टम से डाटा को इकट्ठा कर सकता है और उससे जुड़े इंसाइट्स जैसे कि ग्राहक के जाने की संभावना (Churn Prediction), नेटवर्क ऑप्टिमाइजेशन और ARPU (Average Revenue Per User) जैसी रिपोर्ट तैयार कर सकता है।
इस नए प्लेटफॉर्म को ग्लोबल स्तर पर भी पहचान मिल रही है। Airtel ने बताया कि Xtelify ने तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है सिंगापुर की Singtel, फिलीपींस की Globe Telecom और Airtel Africa, जो Bharti Airtel की ही सब्सिडियरी है। इस पार्टनरशिप से Airtel Cloud को इंटरनेशनल लेवल पर भी यूज किया जाएगा, जिससे भारतीय टेक्नोलॉजी की ग्लोबल पहुंच और मजबूत होगी। Airtel का यह कदम भारत को क्लाउड और AI की दुनिया में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।