comscore

Aadhaar cards में होने वाला है बड़ा बदलाव, UIDAI का अब तक का सबसे बड़ा कदम

क्या आप जानते हैं कि अब आपका आधार कार्ड पहले से भी ज्यादा स्मार्ट और सुरक्षित बनने वाला है? जी हां UIDAI ने ‘Aadhaar Vision 2032’ योजना शुरू की है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन और क्वांटम टेक्नोलॉजी जैसी आधुनिक तकनीकें जोड़ी जाएंगी। आखिर क्या बदलेगा आधार में, आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 01, 2025, 11:57 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

भारत सरकार अब आधार कार्ड की सुरक्षा और टेक्नोलॉजी को नए स्तर पर ले जाने की तैयारी कर रही है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने ‘Aadhaar Vision 2032’ नाम से एक नई योजना तैयार की है, जिसके तहत आधार सिस्टम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), ब्लॉकचेन और क्वांटम टेक्नोलॉजी को जोड़ा जाएगा। यह कदम न सिर्फ आधार को और सुरक्षित बनाएगा बल्कि इसे भविष्य की तकनीकी चुनौतियों के लिए भी तैयार करेगा। सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में आधार कार्ड सिर्फ पहचान का साधन न रहे, बल्कि यह भारत की डिजिटल ताकत का प्रतीक बने। news और पढें: आधार कार्ड अपडेट कराना है? रुक जाइए, 1 नवंबर से बदल रहे हैं नियम, होंगे ये बदलाव

क्या है Aadhaar Vision 2032 का उद्देश्य?

UIDAI के इस नए विजन का मुख्य उद्देश्य आधार सिस्टम को और मजबूत, आधुनिक और सुरक्षित बनाना है। इसमें आधुनिक टेक्नोलॉजी का यूज करके नागरिकों की व्यक्तिगत जानकारी को ग्लोबल साइबरसिक्योरिटी स्टैंडर्ड्स के अनुसार सुरक्षित रखा जाएगा। AI के माध्यम से डेटा की निगरानी और फर्जीवाड़े की पहचान आसान होगी, जबकि ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी डेटा को हैक या छेड़छाड़ से बचाने में मदद करेगी। वहीं क्वांटम कंप्यूटिंग आने वाले समय की सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए आधार को तैयार करेगी। इससे यह सुनिश्चित होगा कि आधार से जुड़ी हर जानकारी अत्यधिक सुरक्षित और छेड़छाड़-रोधी रहे। news और पढें: अब WhatsApp पर भी मिलेगा Aadhaar Card, जानिए मिनटों में कैसे करें डाउनलोड

कौन तय करेगा Aadhaar Vision 2032 का रोडमैप?

UIDAI ने इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता नीलकंठ मिश्रा कर रहे हैं। इस समिति में टेक और शिक्षा जगत के कई जाने-माने नाम शामिल हैं, जैसे विवेक राघवन (Sarvam AI), धीरेज पांडे (Nutanix) और प्रोफेसर अनिल जैन (Michigan State University)। यह टीम मिलकर Aadhaar Vision 2032 का अंतिम दस्तावेज तैयार करेगी, जो आने वाले दस वर्षों में आधार सिस्टम की तकनीकी दिशा तय करेगा। सरकार का मानना है कि इन विशेषज्ञों की मदद से भारत एक ऐसा डिजिटल पहचान तंत्र तैयार करेगा जो न केवल सुरक्षित बल्कि भविष्य की जरूरतों के अनुरूप भी होगा। news और पढें: e-Aadhaar App भारत में जल्द होगा लॉन्च, फिर मोबाइल से ही करें आधार अपडेट, नहीं जाना पड़ेगा केंद्र

आधार डेटा की security & privacy कैसे बढ़ेगी?

UIDAI ने यह भी साफ किया है कि नया आधार सिस्टम पूरी तरह से डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन (DPDP) एक्ट के अनुरूप होगी। इसका मतलब है कि नागरिकों के डेटा की security & privacy सर्वोच्च प्राथमिकता पर रहेगी। नई टेक्नोलॉजी की मदद से आधार को साइबर हमलों से बचाने के लिए एन्क्रिप्शन और अगली पीढ़ी के सुरक्षा उपकरणों का यूज किया जाएगा। सरकार का यह कदम सिर्फ टेक्नोलॉजी में बदलाव नहीं है, बल्कि लोगों के लिए बेहतर और भविष्य की सोच वाले पहचान सिस्टम की ओर एक बड़ा कदम है। अब आधार सिर्फ पहचान दिखाने वाला कार्ड नहीं रहेगा, बल्कि यह भारत की तकनीकी तरक्की और डिजिटल आत्मनिर्भरता का एक अहम प्रतीक बन जाएगा।