comscore

Vivo T3 Ultra 5G भारत में लॉन्च, मिल रहे 50MP सेल्फी कैमरा जैसे धांसू फीचर्स

Vivo T3 Ultra 5G कई दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हो गया है। इसमें वर्चुअल रैम का भी ऑप्शन मिल रहा है। फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।

Published By: Mona Dixit | Published: Sep 12, 2024, 12:03 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo T3 Ultra 5G कई दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हो गया है। इसमें वर्चुअल रैम का भी ऑप्शन मिल रहा है। फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo T3 Ultra 5G भारत में लॉन्च हो गया है। वीवो के टी सीरीज में कई स्मार्टफोन आते हैं। कंपनी सीरीज के इस नए स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity प्रोसेसर के साथ लाई है। फोन में Sony IMX921 सेंसर दिया गया है। वीवो के इस 5G फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा, इस स्मार्टफोन को कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। स्मार्टफोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन के लिए नीचे पढ़ें।

Vivo T3 Ultra 5G Price in India

Vivo T3 Ultra 5G को दो कलर ऑप्शन में लाया गया है। इसमें Lunar Gray और Frost Green शामिल है। इसकी सेल 19 सितंबर, 2024 को शाम 7 बजे से शुरू हो जाएगी। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। इसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है। इसका टॉप वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है। इसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज दिया गया है। पहली सेल में HDFC बैंक के कार्ड पर 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और 3000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा।

फोन के सभी फीचर्स

वीवो के इस 5G फोन में 6.78 इंच का AMOLED 1.5K डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, इस फोन में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर मिलता है। Vivo T3 Ultra 5G में 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसमें वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिल रहा है। रैम को 24GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर रन करता है।

फोटोग्राफील के लिए फोन के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में ऑटो फोकस के साथ 50MP का कैमरा मिलता है। यह फोन 5500mAh की बैटरी के साथ आता है। यह 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वॉटर और डस्ट से सेफ्टी के लिए फोन में IP68 रेटिंग दी गई है।