Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 29, 2023, 03:08 PM (IST)
Vivo S18 Series अपनी लॉन्चिंग को लेकर पिछले कई दिनों से खबरों में बनी हुई है। अब Vivo ने तमाम रिपोर्ट्स को दरकिनार कर इस स्मार्टफोन की सीरीज की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। इस सीरीज से जुड़ी टीजर फोटो भी जारी की गई है, जिससे अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी डिटेल मिली है। हालांकि, इस ऑफिशियल टीजर से स्मार्टफोन सीरीज की लॉन्च डेट, कीमत या फिर स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में वीवो एस 18 सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस की जा सकती है। और पढें: 50MP कैमरा और 6000mAH बैटरी वाले Vivo X Fold5 5G पर 12000 का Discount, मिल रहा गजब Offer
Vivo S18 सीरीज के तहत Vivo S18 और Vivo S18 Pro को भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। कंपनी की ओर से जारी टीजर को देखने से पता चला है कि मोबाइल फोन में Blue Heart AI तकनीक का सपोर्ट दिया जाएगा, जिसका इस्तेमाल कुछ समय पहले लॉन्च हुए Vivo X100 सीरीज में किया गया था। कंपनी का दावा है कि इस टेक्नोलॉजी से फोन्स की परफॉर्मेंस कई गुना बढ़ जाएगी। और पढें: Vivo X300 और Vivo X300 Pro भारत में लॉन्च, मिलेगा 200MP कैमरा, इतनी है शुरुआती कीमत
पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वीवो एस 18 स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा, जबकि वीवो एस 18 प्रो में MediaTek Dimensity 9200+ चिपसेट मिलेगी। दोनों में 16GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।
वीवो एस 18 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन OLED डिस्प्ले से लैस होंगे। इनसकी पीक ब्राइटनेस 2800 निट्स होगी। दोनों फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh तक की बैटरी दी जा सकती है। वहीं, ये डिवाइस Android 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे। फिलहाल, कैमरे को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।
कनेक्टिविटी के लिए Vivo S18 और Vivo S18 Pro में ब्लूटूथ, डुअल-सिम, जीपीएस, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और वाई-फाई 7 दिया जा सकता है।
वीवो ने फिलहाल वीवो एस 18 सीरीज की लॉन्चिंग का ऐलान किया है, लेकिन लॉन्च डेट की अनाउंसमेंट नहीं की है। माना जा रहा है कि इस लाइनअप को दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा।
स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने अक्टूबर में Vivo Y17s को भारत में लॉन्च किया था। इस डिवाइस में 6.56 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर और 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 8MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है।