
Samsung Galaxy Z Fold 5 स्मार्टफोन अगस्त या फिर सितंबर 2023 तक लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग में अभी कई महीने बचे हैं, लेकिन उससे पहले फोन से जुड़ी विभिन्न जानकारियां ऑनलाइन सामने आ रही है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि सैमसंग का नेक्स्ट जनरेशन फोल्डेबल फोन बेंचमार्किंग साइट पर स्पॉट किया गया है। यह साइट गीकबेंच हैं। गीकबेंच लिस्टिंग के जरिए फोन के कई फीचर्स की जानकारी सामने आ गई है।
Mysmartprice की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Samsung Galaxy Z Fold 5 फोन गीकबेंच साइट पर स्पॉट किया गया है। हालांकि, यह फोन के यूएस मॉडल की लिस्टिंग है। इस लिस्टिंग के जरिए पहली बार फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी सामने आई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन मॉडल नंबर SM-F946U के साथ गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। फीचर्स की बात करें, तो गीकबेंच से कंफर्म होता है कि सैमसंग का यह फोल्डेबल फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा। इस प्रोसेसर की मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 3.36GHz है। यह प्रोसेसर Adreno 740 GPU के साथ पेयर होगा। गीकबेंच साइट पर फोन का सिंगल कोर स्कोर 2014 है और मल्टी-कोर स्कोर 5022 है। फोन में 12GB तक RAM और 256GB व 512GB स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा। लिस्टिंग से यह भी खुलासा होता है कि सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा।
यह तो रही गीकबेंच से सामने आई फोन से जुड़ी जानकारियां। इससे पहले भी फोन से जुड़ी कई अन्य लीक्स ऑनलाइन सामने आ चुकी हैं। लीक्स की मानें, तो Samsung Galaxy Z Fold 5 में 6.2 इंच का कवर डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा अनफोल्ड करने पर डिस्प्ले का साइज 7.6 इंच हो जाएगा। फोन में AMOLED पैनल मिलेगा। जैसा कि हम पहले भी एक रिपोर्ट के हवाले से बता चुके हैं कि इस बार फोल्ड स्मार्टफोन में नए प्रकार के हिंज का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो इसके फोल्ड स्क्रीन को बेहतर एक्सपीरियंस देगा। सैमसंग दोनों डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass Victus 2 का इस्तेमाल कर सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में प्राइमरी कैमरा 50-megapixel का होगा, जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें 12-megapixel का अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस मिलेगा और तीसरा कैमरा 10-megapixel telephoto कैमरा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language