
Realme Narzo 70 सीरीज के तहत जल्द ही भारतीय मार्केट में नया स्मार्टफोन दस्तक देने वाला है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन Realme Narzo 70 Curve होगा। कहा जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को अगले महीने ही यानी दिसंबर में भारत में लॉन्च करेगी। इसके साथ फोन की प्राइज रेंज भी रिपोर्ट में रिवील की गई है। आपको बता दें, यह इस सीरीज का चौथा स्मार्टफोन होगा। इससे पहले कंपनी इस सीरीज के तहत 3 स्मार्टफोन Realme Narzo 70 Turbo, Realme Narzo 70 और Realme Narzo 70x को लॉन्च कर चुकी है। आइए जानते हैं नए स्मार्टफोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।
91mobiles की लेटेस्ट रिपोर्ट में इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का हवाला देते हुए जानकारी दी है कि Realme कंपनी जल्द ही Realme Narzo 70 सीरीज के तहत Realme Narzo 70 Curve स्मार्टफोन लेकर आने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन भारत में अगले महीने यानी दिसंबर में लॉन्च होगा। इसके अलावा, रिपोर्ट में इसकी प्राइज रेंज भी रिवील की गई है। कहा जा रहा है कि इस फोन को 15000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है।
फिलहाल, Realme Narzo 70 Curve फोन के डिजाइन और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स रिवील नहीं हुई है। हालांकि, अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोन के नाम की तरह इस फोन का डिस्प्ले कर्व्ड डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि इस फोन में Realme Narzo 70 फोन के समान फीचर्स मिल सकते हैं।
यदि नए कर्व्ड फोन की बात करें, तो इस फोन में Realme Narzo 70 के समान फीचर्स मिल सकते हैं। इस फोन में 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर का होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग स्पीड मिल सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language