19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme Narzo 60 स्मार्टफोन सीरीज जल्द भारत में होगी लॉन्च, माइक्रोसाइट हुई लाइव

Realme भारत में नई Narzo स्मार्टफोन सीरीज जल्द लॉन्च करने वाला है। इसकी माइक्रोसाइट Amazon India पर लाइव हो गई है। इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Ajay Verma

Published: Jun 20, 2023, 02:13 PM IST

realme main pic

Story Highlights

  • Realme की नई Narzo स्मार्टफोन सीरीज जल्द भारत में लॉन्च होने वाली है।
  • इस लाइनअप का नाम Realme Narzo 60 हो सकता है।
  • इससे पहले कंपनी ने Realme 11 Pro 5G को बाजार में उतारा था।

स्मार्टफोन ब्रांड Realme नई Narzo सीरीज जल्द भारत में लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने इसे ‘Mission Narzo’ टैग लाइन के साथ टीज करना शुरू कर दिया है और इसकी माइक्रोसाइट अमेजन इंडिया (Amazon India) पर लाइव हो गई है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि रियलमी नार्जो 50 लाइनअप के अपग्रेडेड वर्जन Realme Narzo 60 को भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।

मिल सकती है 256GB इंटरनल स्टोरेज

अमेजन इंडिया पर एक्टिव माइक्रोसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, रियलमी के अपकमिंग नार्जो स्मार्टफोन में यूजर 2,50,000 से ज्यादा फोटो स्टोर कर सकेंगे। इससे संकेत मिल रहा है कि डिवाइस में 256GB की स्टोरेज दी जाएगी।

इसके अलावा, माइक्रो साइट से किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है और न ही लॉन्च डेट का पता चला है। वहीं, कंपनी ने भी अभी तक इसकी लॉन्च टाइम को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है।

Realme Narzo 60 की डिटेल

पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो रियलमी नार्जो 60 को गीकबेंच सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया था। लिस्टिंग के अनुसार, इस मोबाइल का मॉडल नंबर RMX3750 है। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए मोबाइल में MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट और 8GB रैम दी जा सकती है।

यूजर्स को स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, हैंडसेट में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। वहीं, यह फोन Android 13 पर काम करेगा।

रिपोर्ट्स में आगे बताया गया है कि रियलमी नार्जो 60 के अलावा Realme Narzo 60 Pro स्मार्टफोन को भी पेश किया जा सकता है। हालांकि, इस डिवाइस से जुड़ी किसी तरह की जानकारी अभी तक नहीं मिली है।

रियलमी के इस डिवाइस से उठा पर्दा

रियलमी 11 प्रो 5जी  (Realme 11 Pro 5G) स्मार्टफोन को इस महीने भारत में पेश किया गया था। इस डिवाइस की कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है। इसमें Full HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका साइज 6.7 इंच और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी स्क्रीन 2412 x 1080 पिक्सल रेजलूशन और 500 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। पावर के लिए डिवाइस में Dimensity 7050 प्रोसेसर और 12GB तक RAM व 256GB तक स्टोरेज दी गई है।

TRENDING NOW

यह मोबाइल एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। इसमें 100MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसकी बैटरी 5000mAh की है, जिसे फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसके अलावा, कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Tags

Realme

Select Language