comscore

Realme GT 6 के फीचर्स लॉन्च से पहले कंफर्म, 120W फास्ट चार्जिंग के साथ मारेगा एंट्री

Realme GT 6 को लॉन्च होने में कम दिन रह गए हैं। इस ही बीच कंपनी ने फोन के महत्वपूर्ण फीचर्स रिवील किए हैं। इससे पहले कंपनी ने भारतीय बाजार में इसके छोटे वर्जन Realme GT 6T को उतारा था।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 11, 2024, 01:52 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने वाला है
  • कंपनी ने इस फोन के अहम फीचर रिवील कर दिए हैं
  • इससे पहले Realme GT 6T को मार्केट में उतारा था
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme GT 6 भारत में अगले सप्ताह लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन में मिलने वाले प्रोसेसर और AI फीचर्स की जानकारी दी जा चुकी है। अब स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपने अपकमिंग फ्लैगशिप किलर डिवाइस के अन्य स्पेसिफिकेशन भी रिवील किए हैं, जिनके बारे में हम आपको इस खबर में नीचे बताने जा रहे हैं। चलिए जानते हैं…

रियलमी के मुताबिक, Realme GT 6 9-लेयर कूलिंग सिस्टम के साथ आएगा, जो डिवाइस की कूलिंग को बढ़ा देगा। इससे फायदा यह होगा कि फोन की परफॉर्मेंस बेहतर होगी और ओवरहीटिंग की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। इससे यूजर्स घंटों डिवाइस का इस्तेमाल कर पाएंगे और गेम खेल सकेंगे।

मिलेगी तगड़ी बैटरी

अपकमिंग स्मार्टफोन 5500mAh बैटरी से लैस होगा। इसको 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 10 मिनट में 50 प्रतिशत और 28 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी। इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम स्लॉट, एनएफसी, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और वाई-फाई जैसे फीचर मिलेंगे।

कंपनी ने फोन की बैटरी को लेकर कहा गया कि इससे 46 घंटे का टॉक-टाइम और 8 घंटे का प्लेटाइम मिलेगा। वहीं, यह फोन बाजार में ग्लास वाले बैक-पैनल के साथ दस्तक देगा।

प्रोसेसर

रियलमी जीटी 6 के प्रोसेसर से पहले ही पर्दा उठाया जा चुका है। इस मोबाइल फोन में क्वालकॉम (Qualcomm) का Snapdragon 8s Gen 3 दिया जाएगा। हाल ही में आई रिपोर्ट्स की मानें, तो फोन में 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी जाने की उम्मीद है।

लॉन्च डेट और संभावित कीमत

Realme GT 6 भारत में 20 जून 2024 को लॉन्च होने वाला है। अब तक सामने आई लीक्स के अनुसार, इस स्मार्टफोन की कीमत 40 से 50 हजार रुपये के बीच रखी जाने की संभावना है। इसका मुकाबला प्रीमियम रेंज में Xiaomi, Vivo और Oppo जैसी कंपनियों के मोबाइल फोन्स से होगा।

Realme GT 6T

रियलमी जीटी 6टी छोटा वर्जन है। इस फोन को मई में पेश किया जा चुका है। इस हैंडसेट की कीमत 30,999 रुपये से शुरू होती है। टॉप फीचर्स पर नजर डालें, तो फोन 6.78 इंच के एलटीपीओ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रेजलूशन 2,789 x 1,264 पिक्सल है। इसमें Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज दी गई है।