Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 11, 2024, 01:52 PM (IST)
Realme's GT 6 is another latest phone you can buy for Rs 30,999 without offers and Rs 24,999 with offers. It has a 6.78-inch AMOLED display, 50MP dual cameras, and a Snapdragon 7+ Gen 3 chipset. It houses a 5,500mAh battery with 120W fast charging. It boots on Android 14 and has Realme UI on top.
Realme GT 6 भारत में अगले सप्ताह लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन में मिलने वाले प्रोसेसर और AI फीचर्स की जानकारी दी जा चुकी है। अब स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपने अपकमिंग फ्लैगशिप किलर डिवाइस के अन्य स्पेसिफिकेशन भी रिवील किए हैं, जिनके बारे में हम आपको इस खबर में नीचे बताने जा रहे हैं। चलिए जानते हैं…
रियलमी के मुताबिक, Realme GT 6 9-लेयर कूलिंग सिस्टम के साथ आएगा, जो डिवाइस की कूलिंग को बढ़ा देगा। इससे फायदा यह होगा कि फोन की परफॉर्मेंस बेहतर होगी और ओवरहीटिंग की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। इससे यूजर्स घंटों डिवाइस का इस्तेमाल कर पाएंगे और गेम खेल सकेंगे।
अपकमिंग स्मार्टफोन 5500mAh बैटरी से लैस होगा। इसको 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 10 मिनट में 50 प्रतिशत और 28 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी। इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम स्लॉट, एनएफसी, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और वाई-फाई जैसे फीचर मिलेंगे।
कंपनी ने फोन की बैटरी को लेकर कहा गया कि इससे 46 घंटे का टॉक-टाइम और 8 घंटे का प्लेटाइम मिलेगा। वहीं, यह फोन बाजार में ग्लास वाले बैक-पैनल के साथ दस्तक देगा।
रियलमी जीटी 6 के प्रोसेसर से पहले ही पर्दा उठाया जा चुका है। इस मोबाइल फोन में क्वालकॉम (Qualcomm) का Snapdragon 8s Gen 3 दिया जाएगा। हाल ही में आई रिपोर्ट्स की मानें, तो फोन में 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी जाने की उम्मीद है।
Realme GT 6 भारत में 20 जून 2024 को लॉन्च होने वाला है। अब तक सामने आई लीक्स के अनुसार, इस स्मार्टफोन की कीमत 40 से 50 हजार रुपये के बीच रखी जाने की संभावना है। इसका मुकाबला प्रीमियम रेंज में Xiaomi, Vivo और Oppo जैसी कंपनियों के मोबाइल फोन्स से होगा।
रियलमी जीटी 6टी छोटा वर्जन है। इस फोन को मई में पेश किया जा चुका है। इस हैंडसेट की कीमत 30,999 रुपये से शुरू होती है। टॉप फीचर्स पर नजर डालें, तो फोन 6.78 इंच के एलटीपीओ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रेजलूशन 2,789 x 1,264 पिक्सल है। इसमें Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज दी गई है।