comscore

Realme की बड़ी तैयारी! लाएगी फोल्डेबल और फ्लिप स्मार्टफोन

Realme एक बार फिर फोल्डेबल और फ्लिप स्मार्टफोन पर काम शुरू कर रहा है। फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में ओप्पो, सैमसंग, शाओमी और OnePlus जैसी कंपनियां पहले से ही मौजूद हैं। अब रियलमी भी अब इस मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही है।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 26, 2024, 11:53 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री की तैयार में है। पिछले साल की शुरुआत में कंपनी के पूर्व चीफ Madhav Sheth ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ट्वीट करके अपकमिंग फोल्डेबल फोन की हिंट दी थी, जिसमें Realme Flip और Realme Fold के बारे में जिक्र किया गया था। इससे हलचल मच गई थी, लेकिन इसके बाद रियलमी के मार्केटिंग प्रमुख फ्रांसिस वोंग ने घोषणा की कि कंपनी ने फोल्डेबल फोन के लॉन्च को फिलहाल टालने का फैसला किया है। news और पढें: Realme GT 8 Series की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन उठेगा दमदार फोन से पर्दा

रियलमी के मार्केटिंग प्रमुख फ्रांसिस वोंग ने घोषणा की कि कंपनी ने फोल्डिंग मैकेनिज्म के स्थायित्व को लेकर चिंताओं के कारण फोल्डेबल फोन लॉन्च करने पर रोक लगाने का फैसला किया है। हालांकि, नई रिपोर्ट से पता चला है कि कंपनी ने फिर से इस कॉन्सेप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। आइये, जानते हैं। news और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer

Realme के पेश किया पेटेंट

हाल ही में, चाइना नेशनल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एडमिनिस्ट्रेशन वेबसाइट पर देखे गए एक नए पेटेंट से पता चलता है कि रियलमी ने अपने फोल्डेबल कॉन्सेप्ट पर फिर से काम करना शुरू कर दिया है। सिस्टमेटिक में एक बुक स्टाइल फोल्डेबल डिजाइन को दिखाया गया है, जो पहले के पेटेंट में देखे गए संकीर्ण फॉर्मेट (Narrower Format) से अलग है। इस डिजाइन में कथित तौर पर सीमलेस फोल्डिंग के लिए एक मैग्नेटिक हिंज शामिल है।

साथ ही, डिवाइस के दो हिस्सों के बीच हीट को ट्रांसफर करने के लिए एक यूनिक डिसिपेशन मैकेनिज्म भी है, जो एक्सटेंड यूज के दौरान परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है।

हालांकि, पेटेंट से Realme की योजना की झलक मिलती है, लेकिन लॉन्च की समयसीमा या स्पेसिफिकेशन जैसे कि चिपसेट या डिस्प्ले के बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।

Realme के अधिकारियों के पिछले बयानों से संकेत मिलता है कि ब्रांड फोल्डेबल डिवाइस से जुड़ी सामान्य टूट-फूट की चिंताओं को दूर करने पर फोकस कर रहा है।

यह देखना बाकी है कि Realme इस सेगमेंट में अपने फोल्डेबल को किस तरह से पेश करेगा, लेकिन ब्रांड द्वारा अपने प्रोडक्ट लाइनअप में नए-नए बदलाव और विस्तार किए जाने के कारण और भी अपडेट किए जा सकते हैं।

अभी तक, Realme ने फोल्डेबल डिवाइस के लिए प्रोसेसर या डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन जैसे हार्डवेयर डिटेल की जानकारी नहीं दी है। फिर भी, यह नया पेटेंट दाखिल करने से संकेत मिलता है कि डेवलपमेंट को रोकने का ब्रांड का पिछला निर्णय अंतिम लॉन्च से पहले डिजाइन को बेहतर करने के लिए एक कदम हो सकता है।