comscore

Realme 14x फोन 6000mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च! फीचर्स हुए लीक

Realme 14x फोन जल्द ही भारत में दस्तक दे सकता है। फोन के कई फीचर्स व लॉन्च टाइमलाइन ऑनलाइन सामने आ चुकी है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Nov 18, 2024, 08:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme 14 Pro सीरीज पिछले कुछ समय से लीक्स का हिस्सा बनी हुई है। पुरानी रिपोर्ट्स की मानें, तो यह सीरीज भारत में अगले साल जनवरी में लॉन्च हो सकती है। कहा जा रहा है कि कंपनी इस सीरीज में Realme 14 Pro, Realme 14 Pro+, Realme 14 Pro Lite मॉडल्स पेश करेगी। इसके साथ ही लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में एक अन्य नए मॉडल की जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी इस सीरीज में Realme 14x फोन को भी पेश कर सकती है। news और पढें: Realme GT 8 Series की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन उठेगा दमदार फोन से पर्दा

91mobiles की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि कंपनी Realme 14 Pro सीरीज में इस साल Realme 14x भी पेश कर सकती है। रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन दिसंबर की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। जैसे कि हमने बताया फोन की लॉन्च डिटेल्स के साथ फोन के कई फीचर्स सामने आ गए हैं। news और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer

Realme 14x leak specs

रियलमी 14एक्स फोन तीन रैम व स्टोरेज वेरिएंट के साथ दस्तक देगा। इसमें बेस 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल मौजूद है। इसके अलावा, एक 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB+ 256GB स्टोरेज शामिल है। साथ ही फोन में तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें Crystal Black, Golden Glow और Jewel Red मॉडल्स शामिल है। कहा जा रहा है कि फोन के बैक पर वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है। बता दें, इससे पहले कंपनी अपने स्मार्टफोन में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल पेश कर चुकी है। फोन की बैटरी 6000mAh की होगी।

आपको बता दें, कंपनी इससे पहले मार्केट में Realme 12x स्मार्टफोन लेकर आ चुकी है। ऐसे में नया फोन इस फोन का अपग्रेड वर्जन होगा। इस फोन को कंपनी ने 11,999 रुपये की कीमत में पेश किया था। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.72 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। डिस्प्ले में 950 Nits की मैक्स ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर से लैस है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।