comscore

Moto G35 5G इस दिन भारत में होगा लॉन्च, मिलेंगे शानदार फीचर्स

Moto G35 5G की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी गई है। इस डिवाइस को Flipkart पर लिस्ट किया गया है, जहां से इसके फीचर्स की जानकारी मिली है।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 03, 2024, 02:53 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Moto G35 5G की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस कर दी गई है। इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में अगले सप्ताह पेश किया जाएगा। इसकी बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart से की जाएगी। टॉप फीचर्स की बात करें, तो अपकमिंग फोन में 5000mAh बैटरी से लेकर 128GB तक इंटरनल स्टोरेज तक मिलेगी। इसके आने से बाजार में Xiaomi, Realme और Oppo जैसी कंपनियों के मिड रेंज फोन्स को कड़ी चुनौती मिलेगी। news और पढें: Moto G35 5G फोन की पहली सेल आज, जानें कीमत और मिलने वाले ऑफर

Moto G35 5G India Launch Date

Moto G35 5G को 10 दिसंबर 2024 को लॉन्च किया जाएगा। इसकी सेल फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इस हैंडसेट को वेगन लेदर डिजाइन दिया गया है। यह ग्राहकों के लिए ग्रीन, रेड और ब्लैक कलर में अवेलेबल होगा। news और पढें: 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, 128GB स्टोरेज के साथ 10 हजार से कम में आया Moto G35 5G, देखें फर्स्ट लुक

ऐसे हैं स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन्स

फ्लिपकार्ट पर लिस्टिंग के अनुसार, Moto G35 में 6.7 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा। इस पर सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 3 लगाया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैम्पलिंग रेट 240Hz है। इसमें विजन बूस्टर और नाइट विजन मोड भी दिया गया है।

शानदार फोटो क्लिक करने के लिए मोटोरोला के अपकमिंग मोबाइल फोन में 50MP का प्राइमरी और 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है। इसके जरिए 4के वीडियो भी रिकॉर्ड की जा सकती है। वहीं, सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।

प्रोसेसर और स्टोरेज

कंपनी ने अपकमिंग मोटो जी35 5जी में UNISOC T760 चिप दी है, जो फास्ट वर्किंग सुनिश्चित करती है। इसके अलावा, हैंडसेट में 4GB रैम, वर्चुअल रैम और 128GB की इंटनरल स्टोरेज मिलती है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

यह मोबाइल फोन Android 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 20W फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसमें Dolby Atmos वाले डुअल स्पीकर के साथ-साथ वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।

कितनी होगी कीमत

मोटोरोला ने अभी तक अपने आने वाले स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स की मानें, तो इस हैंडसेट की कीमत 10 से 15 हजार के बीच तय की जा सकती है।