comscore

iQOO Z10x की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, 6500mAh जंबो बैटरी से लैस होगा फोन

IQOO Z10x फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन iQOO Z10 5G के साथ ही दस्तक देने वाला है। यहां जानें फोन के प्रमुख फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Apr 01, 2025, 04:38 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO Z10 स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो चुकी है। इसी के साथ अब कंपनी iQOO Z10x फोन की भी लॉन्च डेट से पर्दा उठा दी है। कंपनी आइकू ज़ेड 10 के साथ ही iQOO Z10x फोन भी लेकर आने वाली है। इन फोन को आप Amazon से खरीद सकेंगे। फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट अमेजन पर लाइव हो गई है। फीचर्स की बात करें, तो फोन Mediatek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 6500mAh की जंबो बैटरी मिलेगी। news और पढें: Amazon Diwali Sale: 15,000 से कम में खरीदें नया स्मार्टफोन, त्योहारी सीजन में गिरे फोन के दाम

iQOO Z10x India launch

Amazon पर iQOO Z10x 5G फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन भारत में 11 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। अमेजन पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इस साइट के जरिए फोन के कई फीचर्स कंफर्म हो गए हैं। यह फोन 6500mAh जंबो बैटरी के साथ दस्तक देने वाला है। news और पढें: 6500mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाला iQOO फोन आपके बजट में होगा फिट, 654 रुपये महीना देकर लाएं घर

यह फोन ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। फोन के बैक पर फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। कैमरा मॉड्यूल में कैमरा रिंग लाइट भी दी जाएगी, जो कि सेंसर्स के नीचे मौजूद होगा। फोन में चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट मिलेगा, जो कि स्पीकर ग्रील के पास स्थित है। फिलहाल, फोन से जुड़ी यही डिटेल्स सामने आई है। हालांकि, माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कंपनी फोन के अन्य फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स रिवील करेगी।

iQOO Z9x Specifications and Price

iQOO Z10x की बात करें, तो यह फोन पिछले साल अप्रैल में लॉन्च हुए iQOO Z9x का ही अपग्रेड वर्जन होगा। इस फोन को कंपनी ने 12,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.72 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का रियर कैमरा मौजूद है। वहीं, फोन की बैटरी 6000mAh की है।