Published By: Mona Dixit | Published: Apr 08, 2023, 05:03 PM (IST)
Image- (Infinix Note 12 Pro)
Infinix Note 30 स्मार्टफोन को हाल में Google Play Console पर लिस्ट किया गया था। इससे फोन के बारे में काफी कुछ पता चल गया है। अब डिवाइस को लाक हुईं लाइव इमेज में देखा गया है। इससे फोन का डिजाइन और खास स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। स्मार्टफोन को पिछले साल लॉन्च हुए Infinix Note 20 का सक्सेसर के तौर पर पेश किया जा सकता है। फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल में जानें।
Infinix Note 30 स्मार्टफोन को Purple कलर वेरिएंट में देखा गया है। इसके बैक पैनल पर LED flash के साथ-साथ तीन कैमरा सेंसर लगे हैं। कैमरा मॉड्यूल के आस-पास ग्लोसी फिनिश दिया गया है। Infinix के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के सेंटर में पंच-होल कटआउट मिलेगा और डिस्प्ले के चारों ओर बेजल दिए गए हैं।
लीक हुई Infinix Note 30 की फोटो में फोन का About सेक्शन भी दिखाया दे रहा है। इसमें फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन बताए होंगे। फोटो के अनुसार, स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।
इसमें 64MP का मेन कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन 256GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी।
फोन में 1,080 x 2,040 पिक्सल वाला रेजलूशन दिया गया है। स्मार्टफोन 8GB वर्चुअल RAM के साथ आता है। अवाउट सेक्शन ने यह भी कन्फर्म कर दिया है कि स्मार्टफोन में Helio G99 प्रोसेसर मिलेगा।
इसमें 8GB RAM दी जाएगी। यह Android 13 पर रन करता है। फोन का मॉडल नंबर X6833B है। हैंडसेट को Google Play Console पर लिस्ट किया गया है। अभी इन फीचर्स के अलावा और भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि आगे आने वाले समय में कंपनी इससे संबंधित और भी जानकारियां शेयर कर सकती है।