
Infinix ने हाल ही में अपना पहला गेमिंग स्मार्टफोन GT 10 Pro 5G को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन इनफिनिक्स के अब तक लॉन्च हुए सभी फोन से अलग है और पूरी तरह से गेमर्स के लिए डिजाइन किया गया है। Free Fire, BGMI, Call of Duty Mobile जैसे बैटल रॉयल गेम खेलने वालों के लिए इस फोन को बजट प्राइस रेंज में उतारा गया है। Infinix GT 10 Pro 5G एक ही स्टोरेज वेरिएंट 8GB RAM + 256GB में आता है। इसकी कीमत 19,999 रुपये है। इसे दो कलर ऑप्शन Cyber Black और Mirage Silver में खरीद सकते हैं। हमने इसके Cyber Black कलर वेरिएंट का रिव्यू किया है। आइए, जानते हैं हमें इनफिनिक्स का यह पहला गेमिंग स्मार्टफोन कैसे लगा है?
Infinix GT 10 Pro में कंपनी ने Cyber Mecha डिजाइन का इस्तेमाल किया है। इस फोन की USP इसकी यही डिजाइन है। फोन के सिल्वर कलर ऑप्शन में आपको Vivo V23 Pro की तरह ही कलर चेंजिंग फीचर मिल जाता है। इसका बैक पैनल UV लाइट में रंग बदलता है। वहीं, जिस वेरिएंट का हमने रिव्यू किया है उसमें यह फीचर नहीं है। यह देखने में Nothing Phone की तरह ट्रांसपेरेंट लगता है। हालांकि, फोन का बैक पैनल ट्रांसपेरेंट नहीं है, लेकिन इसमें ट्रांसपेरेंट पैनल वाली फील आती है। कैमरा मॉड्यूल के साथ नोटिफिकेशन लाइट्स लगी है, जो फोन चार्ज में लगाते समय या फिर कोई SMS आने पर ब्लिंक करती है। इसके अलावा इस मिनी LED लाइट्स को आप म्यूजिक के साथ भी सिंक कर सकते हैं। गाना बजाते समय यह लाइट ब्लिंक करने लगेगी।
फोन के बैक पैनल की फिनिशिंग हमें अच्छी लगी है। इसके नीचे दाहिनी तरफ Infinix GT की ब्रांडिंग देखने को मिलती है। बैक पैनल में ग्लास फिनिश होने की वजह से इसमें स्क्रैच लगने की संभावनाएं बहुत ज्यादा हैं। कंपनी इस फोन के साथ ट्रांसपेरेंट सिलिकन कवर देती है। हम यही रेकोमेंड करेंगे कि उस कवर को लगाकर रखें, ताकि फोन को स्क्रैच लगने से बचाया जा सके। फोन का बैक पैनल पूरी तरह फ्लैट है, केवल कैमरा मॉड्यूल वाले हिस्से में आपको बंप दिखेगा। फोन के चारों साइड भी फ्लैट हैं, केवल कॉर्नर्स में राउंड शेप देखने को मिलता है। फोन IP53 रेटेड है यानी धूल-मिट्टी और पानी के छीटों से यह खराब नहीं होगा।
फोन के निचले हिस्से में 3.5mm ऑडियो जैक, USB Type C चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दिया गया है। वहीं, ऊपरी हिस्से में माइक्रोफोन्स दिए गए हैं। बाईं तरफ ऊपरी हिस्से में 3 कार्ड स्लॉट मिलता है, जिसमें दो सिम कार्ड और एक मैक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। वहीं, दाईं तरफ सेंटर में पावर बटन और उसके ठीक ऊपर वॉल्यूम रॉकर दिया गया है। Infinix GT 10 Pro के ओवरऑल डिजाइन की बात करें तो यह देखने में अच्छा लगता है। इसका लुक और फील किसी प्रीमियम स्मार्टफोन की तरह है। फ्लैट साइड पैनल होने की वजह से फोन की ग्रिपिंग भी अच्छी है। इस प्राइस सेगमेंट में इस फोन की डिजाइन में आपको यूनीकनेस देखने को मिलती है।
Infinix GT 10 Pro में कंपनी ने 6.67 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसका डिस्प्ले FHD+ रेजलूशन को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का भी सपोर्ट मिलता है। फोन के डिस्प्ले में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन की स्क्रीन में ऊपर की तरफ सेंटर अलाइंड पंच-होल दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा फिट है। इस फोन के डिस्प्ले के चारों तरफ पतले बेजल्स दिए गए हैं, जो फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो बेहतर बनाता है। फोन का डिस्प्ले देखने में OnePlus Nord 3, Samsung Galaxy A54 5G और Poco F5 जैसे मिड रेंज डिवाइस की तरह है।
डिस्प्ले के एकस्पीरियंस की बात करें तो इसकी स्क्रीन में 10-bit कलर और HDR10 का सपोर्ट मिलता है, जिसकी वजह से डिस्प्ले पर कॉन्टेंट देखने में अच्छा लगता है। AMOLED डिस्प्ले और Widevine L1 सर्टिफिकेशन की वजह से Amazon Prime Video, Netflix जैसे OTT ऐप्स पर आप हाई रेजलूशन का कॉन्टेंट कंज्यूम कर सकते हैं। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस भी 900 निट्स तक है। वहीं, इस गेमिंग स्मार्टफोन में 360Hz का टच सैम्पलिंग रेट मिलता है, जिसकी वजह से आप Call of Duty Mobile, BGMI जैसे हाई रेजलूशन वाले गेम्स बिना किसी डिस्प्ले लैग के खेल सकते हैं।
फोन की स्क्रीन का आंखो पर ज्यादा असर न हो, इसके लिए कंपनी ने इसमें ब्लू-लाइट हार्डवेयर और आई केयर सर्टिफाइड डिस्प्ले इस्तेमाल किया है। फोन का डिस्प्ले अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है, जिसकी वजह से कम या ज्यादा रोशनी के हिसाब से इसका डिस्प्ले एडजस्ट हो जाता है। आप अगर डायरेक्ट सनलाइट में भी फोन की स्क्रीन पर कोई कॉन्टेंट देखेंगे तो उसे देखने में दिक्कत नहीं होती है। इसकी स्क्रीन अपने आप एडजस्ट हो जाती है। हालांकि, इसके लिए आपको इसके फोन में ऑटोमैटिक या अडैप्टिव डिस्प्ले फीचर को ऑन करना होगा। ओवरऑल फोन की स्क्रीन भी किसी प्रीमियम स्मार्टफोन को टक्कर दे सकती है। खास तौर पर गेमर्स को इसमें काफी स्मूद एक्सपीरियंस मिलेगा।
इनफिनिक्स के इस गेमिंग स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर मिलता है। इस 5G प्रोसेसर की खास बात यह है कि इसमें 1x Super Core Arm Cortex-A78 मिलता है, जो 3GHz तक क्लॉक स्पीड प्रोवाइड करता है। इसके अलावा इसमें 3x Arm Cortex A78 दिया गया है, जो 2.5GHz क्लॉक स्पीड देता है। यह ऑक्टाकोर प्रोसेसर सुपर कोर आर्किटेक्चर पर काम करता है। AnTuTu बेंचमार्किंग पर इसे 7,03,992 का स्कोर मिला है, जो इसे एक दमदार गेमिंग डिवाइस बनाता है।
Infinix ने इसमें 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इसमें 8GB LPDDR4X फिजिकल RAM और 8GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट मिलता है। इस तरह से यूजर्स फोन में कुल 16GB RAM का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसकी वजह से गेमिंग के साथ-साथ मल्टी टास्किंग अच्छी हो जाती है। इस प्रोसेसर के साथ Wi-Fi6 और डुअल बैंड 5G इंटिग्रेशन मिलता है, जो इसकी कनेक्टिविटी को बेहतर बनाता है। गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए इसमे गेम इंजन दिया गया है। साथ ही, इसमें गेम फास्ट स्टार्ट मोड मिलता है, जो गेमिंग के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन में Android 13 पर बेस्ड XOS ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए USB Type C, NFC (नियर फील्ड कम्युनिकेशन), ब्लूटूथ 5.3, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन के ओवरऑल परफॉर्मेंस एक्सपीरियंस की बात करें, तो जितने दिन हमने इसे इस्तेमाल किया है इसमें किसी भी तरह की लैगिंग की शिकायत नहीं मिली है। फोन गेमिंग और मल्टी टास्किंग के दौरान स्मूद परफॉर्मेंस दे रहा था। इसमें एक साथ कई ऐप्स ओपन कर सकते हैं, फोन हैंग नहीं होगा।
Infinix GT 10 Pro 5G को कंपनी ने एक गेमिंग स्मार्टफोन के तौर पर बाजार में उतारा है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन की बैटरी को इस चार्जर से फुल चार्ज होने में 50 से 55 मिनट का समय लगता है। फोन की बैटरी एक बार फुल चार्ज करने पर एक आम यूजर इसे दो दिन तक आराम से इस्तेमाल कर सकता है। इस फोन का बैटरी बैकअप अच्छा होने की एक वजह यह भी है कि कंपनी ने इसमें कोई Bloatware यानी फिजूल के ऐप्स इंस्टॉल नहीं किए हैं। इसकी वजह से बैकग्राउंड में फोन की बैटरी डिस्चार्ज नहीं होती है। इसमें कुछ यूटिलिटी ऐप्स और Google ऐप्स को छोड़कर कोई अन्य ऐप प्री-इंस्टॉल्ड नहीं मिलता है।
अगर, आप दिन में 3-4 घंटे भी गेमिंग करेंगे तो भी इस फोन की बैटरी एक दिन आराम से चल जाती है। इस फोन पर आप 4 से 5 घंटे तक OTT ऐप्स पर वीडियो देख सकते हैं। मैनें इस फोन को एक बार फुल चार्ज करके 9 एपिसोड वाली वेब सीरीज पूरी देखी, फिर भी इसकी बैटरी 35 प्रतिशत बची हुई थी। इस फोन में आपको बैटरी को लेकर कोई शिकायत नहीं मिलेगी।
एक गेमिंग फोन में बेहतर कैमरे की अपेक्षा करना बेमानी है। हालांकि, इनफिनिक्स ने इसमें फ्लैगशिप रेंज का कैमरा दिया है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 108MP का मेन, 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ कैमरा शामिल है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिलता है। फोन के प्राइमरी रियर कैमरा की बात करें तो इसमें AI फीचर मिलता है, जो अपने आप कैमरा सेंसर को एडजस्ट कर देता है। इसमें अल्ट्रा वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिलता है, जिसके साथ HDR प्रोसेसिंग फीचर दिया गया है। फोन के मेन कैमरे से आप दिन की रोशनी में ठीक-ठाक तस्वीर ले सकते हैं।
इसका AI फीचर ली गई तस्वीर को प्रोसेस करके उसे इन्हांस कर देता है। हालांकि, ली गई तस्वीर नेचुरल नहीं लगती है। वहीं, फोन में हाई रेजलूशन फोटो लेने के लिए आपको कैमरा ऐप में जाकर 108MP मोड सेलेक्ट करना होगा। 108MP मोड में आप जूम फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। वहीं, नॉर्मल मोड में यह फोन 10x जूम तक सपोर्ट करेगा। फोन में दिए गए मैक्रो और डेप्थ कैमरा से ली गई तस्वीर भी ठीक आती है। एक बजट फोन के हिसाब से आपको इसमें शिकायत नहीं मिलेगा। इस स्मार्टफोन के कैमरे से ली गई तस्वीर सोशल मीडिया अपलोडिंग के लिए ठीक है। हालांकि, इसके कैमरा ऐप में प्रो मोड भी मिलता है, जिसका इस्तेमाल करके प्रोफेशनल फोटोग्राफी करने वाले और बेहतर तस्वीर क्लिक कर सकते हैं।
इसके सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके जरिए आप बेहतर और क्लियर सेल्फी ले सकते हैं। इसमें सेल्फी फोकस ऑप्शन भी मिलता है, जिसका इस्तेमाल करके फ्रंट कैमरा से आप मेन ऑब्जेक्ट पर फोकस कर सकते हैं और आस-पास की चीजों को ब्लर कर सकेंगे। ओवरऑल फोन का कैमरा सोशल मीडिया अपलोडिंग के लिए ठीक है।
Infinix पिछले कुछ सालों में बजट रेंज में कई अच्छे फोन लॉन्च कर चुका है। इसका यह गेमिंग स्मार्टफोन भी हर पैरामीटर पर ठीक बैठता है। इसके डिस्प्ले पर गेम खेलते समय आपको किसी भी तरह का लैग नहीं मिलेगा। आप इसमें हैवी ग्राफिक्स वाले गेम भी खेल सकते हैं। इसके अलावा फोन की परफॉर्मेंस भी ठीक है। कंपनी ने इसमें सबसे अच्छी बात यह की है कि कोई फालतू प्री-इंस्टॉल्ड ऐप नहीं रखा है, जिसकी वजह से फोन इस्तेमाल करते समय क्लीन एक्सपीरियंस मिलेगा।
फोन में दी गई मिनी बैकलाइटिंग और साइबर मेचा डिजाइन इसे यूनीक बनाता है। फोन का कैमरा परफॉर्मेंस एवरेज है, लेकिन सोशल मीडिया अपलोडिंग के लिए ठीक है। 20,000 रुपये की रेंज में आने वाले अन्य ब्रांड के फोन के मुकाबले इसे हम परफॉर्मेंस और डिजाइन के लिए पूरे नंबर दे सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language