comscore

Asus ROG Phone 7 सीरीज के डिटेल्स हुए लीक, मिलेंगे दमदार फीचर्स

ASUS ROG Phone 7 सीरीज की डिटेल्स सामने आई है। आसुस की यह गेमिंग स्मार्टफोन सीरीज इस साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च की जा सकती है। फोन के फीचर्स भी लीक हुए हैं।

Published By: Harshit Harsh | Published: Feb 09, 2023, 04:50 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • ASUS ROG Phone 7 गेमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च डिटेल्स सामने आई है।
  • इस सीरीज में तीन डिवाइसेज लॉन्च किए जा सकते हैं।
  • इस सीरीज के तीनों फोन के अहम फीचर्स भी सामने आए हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

ASUS की नई गेमिंग स्मार्टफोन सीरीज की लॉन्च टाइमलाइन लीक हुई है। चीनी कंपनी अपनी ROG Phone 7 स्मार्टफोन सीरीज को इस साल उतारेगी, जो पिछले साल आई ROG Phone 6 सीरीज की सक्सेसर होगी। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस साल ROG Phone 7 सीरीज में तीन स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। इसमें ASUS ROG Phone 7 के साथ-साथ ROG Phone 7 Ultimate और ROG Phone 7D उतारे जाएंगे। लीक रिपोर्ट्स में इस स्मार्टफोन सीरीज के सभी डिवाइसे के मॉडल नंबर भी सामने आए हैं। news और पढें: Asus ROG Phone 7 सीरीज की भारत में सेल शुरू, जानिए कीमत से लेकर ऑफर तक सबकुछ

टिप्स्टर पारस गुगलानी ने आसुस के अपकमिंग गेमिंग सीरीज की डिटेल्स शेयर की है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरीज के बेस मॉडल ROG Phone 7 के इंडियन वेरिएंट का मॉडल नंबर AI2205_C है। वहीं, इसके ROG Phone 7 Ultimate के ग्लोबल वेरिएंट का मॉडल नंबर AI2205_E है। जबकि, इसके ROG Phone 7D का मॉडल नंबर AI2205_D है। टिप्सटर ने फोन के मॉडल नंबर के साथ-साथ इसके मुख्य फीचर्स की डिटेल्स भी शेयर की है। news और पढें: 16GB RAM, Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और 6000mAh बैटरी के साथ Asus ROG Phone 7 Ultimate लॉन्च, देखें फर्स्ट लुक

ROG Phone 7 सीरीज में मिलेंगे ये फीचर्स!

ASUS ROG Phone 7 सीरीज के तीनों मॉडल Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 2 प्रोसेसर के साथ आ सकते हैं। पिछली सीरीज की तरह ही इस गेमिंग स्मार्टफोन सीरीज में AMOLED स्क्रीन मिलेगी, जो 165Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। इस सीरीज के डिवाइसेज 16GB LPDDR5 RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट कर सकते हैं। टिप्स्टर ने इस सीरीज के अन्य किसी फीचर के बारे में जानकारी लीक नहीं की है। इस स्मार्टफोन सीरीज को साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।

पिछले साल लॉन्च हुई ASUS ROG Phone 6 सीरीज में दो मॉडल्स- ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro लॉन्च किए गए थे। वहीं, कंपनी ने घरेलू बाजार में ASUS ROG Phone 6D को भी उतारा था। ये तीनों ही डिवाइसेज लगभग एक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। हालांकि, Pro मॉडल में कुछ एडवांस हार्डवेयर फीचर दिया गया है। इस साल भी कंपनी इस सीरीज के टॉप मॉडल में बेहतर हार्डवेयर देगी। साथ ही, इसमें फोन को गर्म होने से बचाने के लिए कूलिंग फीचर भी दिया जा सकता है।