Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Sep 16, 2023, 10:13 AM (IST)
Pokemon GO खेलने वाले प्लेयर्स के लिए अच्छी खबर है। पोकेमॉन कंपनी और उसके अमेरिकी पार्टनर सॉफ्टवेयर डेवलपर नियांटिक इंक ने लोकप्रिय मोबाइल गेम पोकेमॉन गो को हिंदी में लॉन्च कर दिया है। कंपनियों ने एडवर्टाइजमेंट और मार्केटिंग जैसी एक्टिविटीज के लिए पांच वर्षों में 125 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इतना ही नहीं, Niantic की योजना धीरे-धीरे गेम में और अधिक भारतीय भाषाओं को जोड़ने की है। हिंदी भाषा में गेम को लॉन्च करने के साथ-साथ नए इवेंट भी ऐड किए गए हैं। आइये, जानते हैं। और पढें: Pokemon GO में आया नया हीरो, Cozy Companions इवेंट में Snom को कैसे पाएं और फ्रॉसमॉथ में कैसे करें इवॉल्व
कपनियां भारतीय प्लेयर्स को गेम की ओर आकर्षित करने और अपने साथ जोड़ने की कोशिश में लगी हुई है। गेम को और भी अधिक लोगों के साथ जोड़ने के लिए यह कदम बढ़ाया है। कंपनी के पोस्ट के अनुसार, उनका उद्देश्य Pokémon GO के हिंदी-भाषा वर्जन को सुधरना और अपडेट करना है। गेम को हिंदी में लॉन्च करने का जश्न मनाने के लिए एक खास इवेंट आया है।
प्लेयर्स फील्ड रिसर्च के टास्क को पूरा करके रिवॉर्ड पा सकते हैं। यह इवेंट 15 सितंबर से 14 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें लकी प्लेयर्स को शाइनी पोकेमॉन भी मिल सकता है। फील्ड रिसर्च टास्क में बल्बासॉर, चारमैंडर या स्क्वर्टल कैंडी के साथ-साथ मेगा एनर्जी का रिवॉर्ड भी मिलता है।
स्पेशल लिमिटेड टाइम वाली रिसर्च को पूरा करने वाले प्लेयर्स को स्टार पीस, रेयर कैंडी और सुपर इनक्यूबेटर जैसी आइटम रिवॉर्ड के तौर पर मिलेंगे। साथ ही, उन्हें लैप्रस और स्नोरलैक्स पोकेमॉन से मिलने का मौका भी मिलेगा।
इवेंट के जरिए प्लेयर्स कई बोनस भी पा सकते हैं। इसमें पार्टनर हार्ट 2×, 2× इंसेंस अवधि शामिल हैं। जब आप गो स्नैपशॉट लेते हैं, तो रोजाना कोयटॉइस के साथ सरप्राइज इनकाउंटर का मौका भी मिलेगा।
भारत में नए ट्रेनर को मदद करने के लिए एक स्पेशल टाइम रिसर्च 16 सितंबर, 2023 से हर वीकेंड सुबह 8:00 बजे से 31 दिसंबर, 2023 को रात 8:00 बजे तक उपलब्ध रहेगा।
यह रिसर्च पूरा करने वाले ट्रेनर को रैज बेरी, नैनब बेरी, पाइनऐप बेरी, इंसेंस, पोके बॉल, और ग्रेट बॉल जैसी आइटम रिवॉर्ड के रूप में दिए जाएंगे।
हालांकि, ध्यान दें कि सीमित समय वाली रिसर्च की एक सीमा होती है। इससे जुड़े टास्क का समय रहते पूरा होना बहुत जरूरी है। रिवॉर्ड के लिए हर रविवार को रात 8:00 बजे से पहले क्लेम करना होगा।