comscore

New State Mobile का अप्रैल अपडेट हुआ रिलीज, Ace League मोड समेत मिलेगा बहुत कुछ

Krafton ने प्लेयर्स के लिए New State Mobile का अप्रैल अपडेट रिलीज कर दिया है। इस अपडेट के तहत गेम में Ace League मोड को जोड़ा गया है। इसके अलावा, Erangel मैप में रिडिजाइन किया गया है।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 21, 2023, 05:03 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Krafton ने New State Mobile का अप्रैल अपडेट रोलआउट कर दिया है।
  • इस अपेडट के तहत गेम में Ace League मोड को ऐड किया गया है।
  • गेम के Erangel मैप को सुधारने के साथ सर्वाइवर पास वॉल्यूम 18 को जोड़ा गया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

गेम डेवलपर क्राफ्टन (Krafton) ने न्यू स्टेट मोबाइल (New State Mobile) का अप्रैल अपडेट रिलीज कर दिया है। इस अपडेट के तहत प्लेयर्स को गेम में लंबे समय से चर्चा में बना Ace League मोड मिलेगा। इसके अलावा, अपडेट के जरिए Erangel मैप को रिडिजाइन किया गया है। साथ ही, गेम को मजेदार बनाने के लिए इसमें फ्रेंड्स असंबल इवेंट, Siege मोड और सर्वाइवर पास वॉल्यूम 18 को भी ऐड किया गया है। news और पढें: New State Mobile का नया अपडेट, गेम में हुए ये बड़े बदलाव

Ace League मोड

अप्रैल के अपडेट का यह मोड मुख्य आकर्षण है। इस मोड में वो ही प्लेयर्स गेम खेल पाएंगे, जिनका टायर स्कोर 3000 (डायमंड वी) से अधिक होगा। इस गेम मोड में प्लेयर्स को चिकन मेडल, बीपी, एक्सपीरियंस पॉइंट्स और प्रेस्टीज कॉइन जीतने का मौका मिलेगा। कंपनी का कहना है कि प्लेयर्स के लिए ये रिवॉर्ड जीतना अनिवार्य है, तभी वह मोड के फाइनल तक पहुंच सकेंगे। news और पढें: PUBG New State Mobile का Akinta मैप हुआ बड़ा, जुड़े नए लोकेशन

Erangel मैप हुआ अपडेट और जुड़े नए व्हीकल

डेवलपर के मुताबिक, New State Mobile के Erangel मैप में Avanpost एरिया को पूरी तरह से बदल दिया गया है। अब प्लेयर्स को इसमें नई बिलडिंग दिखाई देंगी और इस अपडेशन से उन्हें इस एरिया में गेम खेलने में भी बहुत मजा आएगा। इसके अलावा, दो फ्यूचरिस्टिक व्हीकल 2-सीटर सुपरकार ‘Nova’ और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल ‘Lighting’ को भी जोड़ा गया है, जिसने ‘Electron’ व्हीकल को रिप्लेस किया है।

Siege मोड

प्लेयर्स के बीच Siege मोड काफी पॉपुलर है। यह मोड पहले ‘Graveyard’ बैटलफील्ड मिलता था, लेकिन अपडेट के बाद अब इसे सोलो मोड के तौर पर पेश किया गया है।

Friends Assemble इवेंट

अप्रैल अपडेट के तहत गेम में नया इवेंट जोड़ा गया है, जिसका नाम ‘Friends Assemble’ है। इसमें मौजूदा प्लेयर द्वारा भेजे गए फ्रेंड इनविटेशन कोड को एंटर करने पर 20 चिकन मैडल मिलेंगे। इसके अलावा, प्लेयर मिशन पूरा करके भी आकर्षक इनाम जीत सकते हैं।

Survivor Pass Vol.18

सर्वाइवर पास वॉल्यूम 18 का फर्स्ट प्राइज हंटर फैक्शन का ‘Carnage’ है। प्लेयर्स सभी पास लेवल प्राप्त करके इस स्किन को मुफ्त में हासिल कर सकते हैं। इस दौरान, प्लेयर्स को ‘Crystal Kingdom Set’ को दोबारा खरीदने का मौका मिलेगा।