comscore

Free Fire Max में आया नया इवेंट, फ्री मिल रहे कई धांसू आइटम

Free Fire MAX में एक नया इवेंट आ गया है। इसमें Clash Squad मोड में मैच खेलकर टास्क पूरा करना होगा। फिर वे रिवॉर्ड पा सकेंगे।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 22, 2023, 05:58 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX में यह इवेंट 29 मार्च तक चलेगा।
  • प्लेयर्स को इस इवेंट में केवल मैच खेलने होंगे।
  • इवेंट में प्लेयर्स डायमंड नहीं खर्च करने होंगे।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire MAX में OB39 अपडेट के साथ कई नए फीचर्स और इवेंट आए हैं। इनके जरिए वे अच्छे-अच्छे आइटम पाकर अपने गेम को मजेदार बना सकते हैं। साथ ही इनकी मदद से वे आसानी से गेम भी जीत सकते हैं। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में हाल में एक नया Climb the Ranks इवेंट ऐड हो गया है। इसमें प्लेयर्स को बिना डायमंड खर्च किए Drone Skyboard पाने का मौका मिल रहा है। इसे गेम में Alvaro: Reignition campaign के तहत लाया गया है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

Free Fire MAX Climb the Ranks Event

फ्री फायर मैक्स में Climb the Ranks आज से 22 मार्च से शुरू हो गया है और 29 मार्च तक चलेगा। इसमें प्लेयर्स को आसान से टास्क पूरा करना होगा। इसके बदले वे surfboard फ्री में पा सकते हैं। इसे आमतौर पर इन-गेम से खरीदने के लिए काफी डायमंड खर्च करने पड़ते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें

प्लेयर्स को रिवॉर्ड पाने के लिए Clash Squad मोड में मैच खेलने होंगे। रिवॉर्ड और टास्क की लिस्ट नीचे दी गई है। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

रिवॉर्ड और टास्क

  • 15 CS-Ranked मैच खेलने वाले प्लेयर को फ्री में 3x Bonfire मिलेगा।
  • वहीं, 30 CS-Ranked मैच खेलकर गेमर्स Drone Skyboard और 3x Incubator Vouchers (एक्सपायर- 30 अप्रैल, 2023) पा सकेंगे।

इसका मतलब है कि प्लेयर्स कुल 30 मैच खेलकर सारे आइटम पा सकते हैं। गेम खेलने वालों के लिए इतने मैच खेलना कोई बड़ी बात नहीं है। वे हर रोज 4-5 मैच खेलकर भी टास्क आसानी से पूरा कर सकते हैं। लोगों को फ्री स्काईबोर्ड स्किन्स को मिस नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसी स्किन्स आमतौर पर प्रीमियम इन-गेम करेंसी का एक अच्छा हिस्सा होंगी।

कैसे पाएं रिवॉर्ड?

  • Free Fire MAX OB39 Version ओपन करें। इसके बाद जितने Clash Squad मैच खेलने, वो खेलें।
  • इसके बाद Alvaro: Reignition टैब पर जाएं। फिर Climb the Ranks सिलेक्ट कर लें।
  • फिर रिवॉर्ड के सामने आ रहे क्लैम बटन पर क्लिक करके रिवॉर्ड पा लें।