Published By: Mona Dixit | Published: Jan 27, 2023, 03:06 PM (IST)
Free Fire MAX में अपडेट आने के बाद से कई नए इवेंट्स आए हैं। इनमें प्लेयर्स को धमाल रिवॉर्ड पाने का मौका मिल रहा है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Garena समय-समय पर नए-नए मिशन पूरे करने के बदले गेमर्स को एक से एक अच्छे रिवॉर्ड दे रहा है। इससे प्लेयर्स की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। ये इवेंट म सिर्फ प्लेयर्स को आइटम दिलाते हैं बल्कि उनके एक्सपीरियंस को भी मजेदार बनाते हैं। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
फ्री फायर मैक्स के इंडियन सर्वर पर 23 जनवरी, 2023 को चार डे टास्क लाइव किए हैं। ये प्लेयर्स को No RP Drop Card, CS-Ranked प्रोटेक्शन कार्ड और Moon Flip emote पाने का मौका दे रहा है। यह टास्क 30 जनवरी, 2023 तक गेम में उपलब्ध रहेंगे। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
चार डे टास्क के तहत फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स को आने वाले दिनों में कई सरल मिशन जैसे कुछ गेम खेलना, डैमेज से निपटना और बहुत कुछ शामिल है। प्रत्येक दिन एक आइटम पेश किया जा रहा है और रिवॉर्ड पाने के लिए गेमर्स को संबंधित टास्क को पूरा करना होगा। और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका
बता दें कि पिछला सेट पूरा हो जाने के बाद ही किसी विशेष दिन के मिशन ओपन किए जाएंगे। इवेंट की अवधि लंबी होने के कारण प्लेयर्स के पास टास्क पूरा करके रिवॉर्ड पाने के लिए कुछ दिनों का समय है।
इन्हें प्राप्त करने के बाद कार्ड ऑटोमैटिक रूप से उपयोग किए जाएंगे। साथ ही, प्लेयर्स को बैटल रॉयल गेम के वॉल्ट सेक्शन से इमोट के ट्रायल कार्ड का यूज करना होगा।