Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 08, 2024, 02:28 PM (IST)
Free Fire MAX में आने वाले इवेंट प्लेयर्स को कई धमाल आइटम पाने का मौका देते हैं। इनमें रिवॉर्ड के तौर पर वेपन स्किन, कैरेक्टर और इमोट जैसे कई आइटम मिलते हैं। आमतौर पर इन्हें इन-गेम स्टोर से खरीदने पर गेमर्स को डायमंड यानी इन-गेम करेंसी खर्च करने होते हैं। हाल में एक नए Summer इवेंट ने गेम में एंट्री ली है। इसके तहत कई सब इवेंट लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में आए हैं और प्लेयर्स को रिवॉर्ड पाने का मौका दे रहे हैं। आइये, डिटेल में इसके बारे में जानते हैं। और पढें: Free Fire MAX redeem codes for 20 October 2025: दिवाली के दिन फ्री में पाएं Diamonds, वेपन स्किन्स और गोल्ड
फ्री फायर मैक्स में धूम मचाने के लिए समर हीट इवेंट गेम में लाइव कर दिया गया है। यह 12 जून तक लाइव रहेगा। इसका मतलब है कि गेमर्स के पास रिवॉर्ड पाने के लिए पर्याप्त समय है। प्लेयर्स को कुछ चैलेंज को पूरा करके रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहे आइटम अपने नाम करने होंगे। और पढें: Free Fire Max में शुरू हुआ Diwali Ring इवेंट, फ्री में मिल रहा धांसू Volcanic Might बंडल
समर इवेंट के तहत तीन सब इवेंट आए हैं। इसमें Summer Gold Royale, Summer Events और Summer Pass शामिल हैं। समर गोल्ड रॉयल गेम में 2 जून तक लाइव रहेगा। इसमें प्लेयर्स को फ्री में रिवॉर्ड के तौर पर फीमेल बंडल मिलेगा। और पढें: Free Fire Max खेलने वाले गेमर्स के लिए खुशखबरी, आधे दाम में मिल रहा Gentleman By Day बंडल
दूसरे समर इवेंट्स की बात करें तो यह भी 2 जून तक लाइव रहेगा। इसमें प्लेयर्स को मैच खेलकर टोकन कलेक्ट करने होंगे। इन टोकन को रिडीम करके प्लेयर्स एक से एक धमाल रिवॉर्ड पा सकेंगे।
अब अगर तीसरे यानी समर पास की बात करें यह लूट के भंडार का आपका टिकट हो सकता है। इसमें प्लेयर्स को डेली मिशन पूरा करके वाउचर, इमोट्स और बहुत कुछ अनलॉक कर सकते हैं। प्लेयर्स इस तरह सभी इवेंट से कई रिवॉर्ड पा सकते हैं।
Free Fire MAX के ये इवेंट न सिर्फ रिवॉर्ड के लिए बल्कि प्लेयर्स के पास अपनी स्किल दिखाने का भी अच्छा मौका है। वे मैच खेलकर अपनी प्रैक्टिस भी कर सकते हैं और स्किल में सुधार भी कर सकते हैं। गेमर्स को इस शानदार मौके को अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। गेमर्स इन रिवॉर्ड के साथ काफी कुछ कर सकते हैं। इन्हें इन-गेम स्टोर से खरीदने पर डायमंड खर्च करने होंगे।