Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 23, 2023, 08:40 AM (IST)
Free Fire Max Redeem Codes 23 December 2023: फ्री फायर मैक्स में वेपन और कैरेक्टर जैसे ढेरों आइटम्स मौजूद हैं, जिनसे मैच जीतने में मदद मिलती है। इन आइटम को खरीदने के लिए असली पैसों से आने वाले डायमंड खर्च करने पड़ते हैं। इस वजह से ज्यादातर प्लेयर्स इन-गेम आइटम को मुफ्त में पाने का रास्ते तलाशते रहते हैं। इसलिए गेम डेवलपर Garena अपने प्लेयर्स के लिए रोज रिडीम कोड जारी करता है। इन कोड के जरिए फ्री में आइटम्स प्राप्त किए जा सकते हैं। इन कोड के लिए किसी तरह का टास्क पूरा नहीं करना पड़ता है। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
गरेना द्वारा जारी किए गए फ्री फायर मैक्स कोड 12 से 16 अंक के होते हैं। ये कोड नंबर और अक्षर के बने होते हैं। इनको रिडीम करके गन स्किन, वेपन, आउटफिट और क्रेट जैसे आइटम्स प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके लिए डायमंड भी खर्च नहीं करने पड़ते हैं। चलिए नीचे देखते हैं आज के रिडीम कोड… और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
नीचे आज यानी 23 दिसंबर के रिडीम कोड की लिस्ट दी गई है, जहां से प्लेयर्स इन्हें कॉपी करके रिडीम कर सकते हैं :- और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका
FNIU4YH5RGBNKIU
FSYWGTEBVRTNYMH
FKIBUV7YCTXZVAB
FHJUQW736T4FVRF
FNFVJIX76AT5QRF
FW3EV4BTN^YHBIU
FVYHCGBDNJR56NY
FTBGVKISEUYGTVC
FESRBGDRTYJI7JH
FGFWRSGFFUSEDRE
1. फ्री फायर मैक्स की आधिकारिक रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाएं।
2. गूगल या फिर फेसबुक आईडी से वेबसाइट में लॉग-इन करें।
3. ऊपर बताए गए किसी एक कोड को कॉपी करें।
4. उस कोड को रिडीम बॉक्स में डालें।
5. रिडीम बटन पर क्लिक करें।
6. आपका कोड रिडीम हो जाएगा।
7. रिवॉर्ड सीधा आपके अकाउंट में ऐड हो जाएगा।
फ्री फायर मैक्स कोड को केवल एक बार ही रिडीम किया जा सकता है। ये कोड सीमित समय के लिए होते हैं और समय पूरा होने के बाद अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। अगर ऊपर बताया गया कोड रिडीम नहीं हो रहा है, तो समझ जाएं कि कोड एक्सपायर हो गया है या फिर कोड आपके रीजन का नहीं है।
बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स में रिडीम कोड के अलावा इन-गेम इवेंट के जरिए भी ढेरों रिवॉर्ड्स जीते जा सकते हैं। इसके लिए आपको डायमंड खर्च करने पड़ेंगे और टास्क भी पूरा करना होगा। इसके बाद ही आपको स्किन, ग्लूवॉल, कैरेक्टर और आउटफिट जैसे आइटम्स इनाम के तौर पर मिलेंगे।