Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 26, 2023, 08:41 AM (IST)
Free Fire MAX Redeem Code 26 October 2023: गेम डेवलपर Garena ने आज यानी 26 अक्टूबर के रिडीम कोड्स रिलीज कर दिए गए हैं। इन कोड्स के जरिए गन स्किन, कॉस्मेटिक, वेपन और कैरेक्टर जैसे आइटम फ्री में पाने का शानदार मौका है। ये कोड 12 डिजिट व अक्षर के होते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन कोड्स को रोज प्लेयर्स के लिए पेश किया जाता है। हर रीजन के लिए अलग कोड्स रिलीज किए जाते हैं। जिस रीजन के कोड होते हैं, उस रीजन के प्लेयर्स ही कोड्स को रिडीम कर पाते हैं। और पढें: Free Fire Max में Stage Time Emote करें Claim, सिर्फ आधे डायमंड्स से पाएं
नीचे बता गए आज के फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स हैं :- और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 3 December: फ्री मिल रहे डायमंड्स, गोल्ड और आउटफिट, जल्दी करें रिडीम
FFCMCPSGC9XZ
UVX9PYZV54AC
FFCMCPSUYUY7
FFICJGW9NKYT
FF9MJ31CXKRG
FFCO8BS5JW2D
MCPTFNXZF4TA
8F3QZKNTLWBZ
FF10GCGXRNHY और पढें: Free Fire Max में Tribal Yeti Pet Skin आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim
1. फ्री आइटम पाने के लिए फ्री फायर की रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाएं।
2. अपनी ऑफिशियल आईडी से लॉग-इन करें।
3. इसके बाद आपको अपनी स्क्रीन पर एक बॉक्स नजर आएगा।
4. उसमें ऊपर बताए गए किसी भी एक कोड को एंटर करें।
5. अब रिडीम बटन पर टैप करें।
6. आपका कोड रिडीम हो जाएगा।
7. फ्री आइटम आपके फ्री फायर अकाउंट में ऐड हो जाएगा।
बता दें कि यदि कोड रिडीम नहीं होता है या फिर स्क्रीन पर ऐरर लिखा दिखाई देता है, तो समझ जाएं कि कोड आपके रीजन का नहीं है या एक्सपायर हो गया है।
गरेना ने हाल ही में अपने फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के लिए Guild System 2.0 को पेश किया है। हालांकि, इसे आधिकारिक तौर पर रिलीज नहीं किया गया है। इसका लाइव पेज भी एक्टिव हो गया है। इसमें प्लेयर्स को शानदार रिवॉर्ड दिए जाएंगे। साथ ही, प्लेयर्स को मिशन से लेकर टूर्नामेंट तक खेलने का मौका मिलेगा।
गिल्ड सिस्टम 2.0 के तहत प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसकी शुरुआत 11 नवंबर से होगी। इसमें टॉप प्लेयर्स को मल्टीप्लेयर स्काईविंग दिया जाएगा, जबकि टॉप 15 गिल्ड को वी ब्लेड और अवतार इनाम के तौर पर मिलेगा, जिसे वह अपने अनुसार कस्टामाइज कर सकेंगे।