Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 20, 2025, 09:35 AM (IST)
Free Fire Max में नया लक रॉयल इवेंट लाइव हो गया है। यह Shoes Royale है। इसमें ग्रैंड प्राइज के तौर पर एलीगेटर स्लिपर से लेकर डकी सैंडल तक दी जा रही हैं। इन फुट वेयर के अलावा गेमिंग इवेंट से प्रीमियम जैकेट और पैंट दी जा रही हैं। यही नहीं वेपन लूट क्रेट से गन स्किन और आर्मर क्रेट जैसे आइटम पाने का मौका भी मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max के सबसे पावर पैक्ड कैरेक्टर, हर मैच में आपको दिलाएंगे जीत
फ्री फायर मैक्स में जारी शूज रॉयल एक लक रॉयल इवेंट है। यह अगले 20 से 25 दिन तक गेमर्स के लिए लाइव रहेगा। इस दौरान स्पिन करके रिवॉर्ड पाए जा सकते हैं, जो आपकी किस्मत पर निर्भर करेंगे। आइए नीचे देखते हैं रिवॉर्ड की पूरी लिस्ट… और पढें: Free Fire Max में आधे डायमंड में मिल रहा Graffiti Cameraman इमोट, जानें कैसे करें Claim
और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 26 November 2025: जारी हुए लेटेस्ट गेमिंग कोड, फ्री में पाएं Outfits-Gloo Wall स्किन आज
फ्री फायर मैक्स में ऊपर बताए गए रिवॉर्ड को पाने के लिए स्पिन करना होगा। इसके लिए इन-गेम करेंसी डायमंड खर्च करने होंगे। एक बार स्पिन करने के लिए 9 डायमंड का उपयोग करना होगा। वहीं, 10+1 यानी 11 बार स्पिन करने के लिए 90 डायमंड खर्च करने होंगे।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इस इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड को दोबारा क्लेम नहीं किया जा सकता है और हर बार स्पिन करने पर ज्यादा डायमंड खर्च करने पड़ेंगे।