Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jun 21, 2024, 08:25 AM (IST)
Free Fire MAX Hacks: फ्री फायर मैक्स में प्लेयर्स को कई कैरेक्टर मिलते हैं। हर कैरेक्टर की पावर अलग होती है। प्लेयर्स को कोई भी कैरेक्टर सिलेक्ट करने से पहले इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि वे कब और कहां उसका यूज करने वाले हैं। तब ही कैरेक्टर की पावर का सही यूज हो पाएगा और वह आपको जीत दिला पाएगा। लोकप्रिय बैटल रॉल गेम का K कैरेक्टर प्लेयर्स के बीच काफी पसंद किया जाता है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें
इसकी एबिलिटी का नाम Master of All है। यह रैंक मोड में प्लेयर्स को धमाकेदार जीत दिला सकता है। अगर आपको भी रैंक मोड में जीत हासिल करने में दिक्कत आती है तो इसका यूज जरूर करें। आज हम इस आर्टिकल में बताएंगे कि ऐसे तीन कौन से बड़े कारण हैं, जो रैंक मोड में K कैरेक्टर जीत दिला सकता है। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Free Fire MAX खेलने वाले प्लेयर्स K कैरेक्टर की मदद से EP बढ़ा सकते हैं। इसकी खासियत है कि यह प्लेयर्स के EP 50 बढ़ा सकता है। किसी भी गेमर के लिए EP बहुत जरूरी होता है, क्योंकि इसकी मदद से मूवमेंट स्पीड को बढ़ा सकते हैं। साथ ही, इससे हेल्थ पर भी असर होता है। इस कारण यह कैरेक्टर रैंक मोड के लिए काफी उपोयगी साबित होता है। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
K कैरेक्टर रैंक मोड में आपके साथ-साथ आपके दोस्तों के लिए भी उपयोगी होगा। बता दें कि इस कैरेक्टर का यूज करने पर छह मीटर के आस-पास मौजूद आपके दोस्त का EP कन्वर्जन रेट 600 प्रतिशत तेजी से होता है। इस कारण रैंक मोड में यह आपको और दोस्तों दोनों को जीतने में मदद करेगा।
K कैरेक्टर की एक और खासियत यह है कि इसका कूलडाउन टाइम काफी कम है। इस कारण इसका यूज रैंक मोड में जरूर करना चाहिए। K का कूलडाउन सिर्फ 6 सेकेंड है। इसकी अपेक्षा कैरेक्टर्स का कूलडाउ टाइम 1 से 1.5 मिनट तक होता है। यहां बताए गए तीनों कारण फ्री फायर मैक्स के इस कैरेक्टर को रैंक मोड के लिए बेस्ट बनाते हैं।