Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 04, 2024, 03:21 PM (IST)
Free Fire Max में नया लक रॉयल आया है, जिसका नाम ‘Gold Royale’ है। इसमें प्लेयर्स को व्हीकल स्किन, मास्क और कॉस्मेटिक आइटम जीतने का मौका मिलेगा। इसमें ‘Watercolor Palette Bundle’ ग्रैंड प्राइज के रूप में दिया जाएगा। इसके अलावा, बैकपैक, पैराशूट और क्रेट भी रिवॉर्ड के तौर पर दिए जाएंगे। गेम मेकर गरेना (Garena) का मानना है कि इससे प्लेयर्स को बहुत फायदा होगा। वह फ्री में प्रीमियम आइटम आसानी से पा सकेंगे। चलिए नीचे खबर में लक रॉयल से धांसू रिवॉर्ड जीतने का तरीका जानते हैं… और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
फ्री फायर मैक्स में गोल्ड रॉयल इवेंट एक्टिव है, जो कि अगले 20 दिन तक चलेगा। इसमें प्लेयर्स ग्रीटिंग, कार स्किन, बैकपैक और सीक्रेट क्लू जैसे आइटम जीत पाएंगे। ग्रैंड प्राइज के तौर पर Watercolor Palette Bundle मिलेगा। इसमें प्लेयर्स को 1 स्पिन फ्री मिलेगा। इसके बाद स्पिन करने के लिए फ्री फायर कॉइन्स इस्तेमाल करने पड़ेंगे। हर स्पिन पर कुछ न कुछ रिवॉर्ड के तौर पर मिलता रहेगा। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
1. अपने मोबाइल में Free Fire Max ओपन करें।
2. राइट कॉर्नर में बने इवेंट सेक्शन पर टैप करें।
3. Legendary FrostFire पर क्लिक करें।
4. आपको नीचे की तरफ गोल्ड रॉयल का ऑप्शन मिलेगा।
5. उस पर क्लिक करें।
6. यहां से आप स्पिन करके रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं।
बता दें कि गोल्ड रॉयल स्पिन इवेंट के अलावा गेम में अलग-अलग इवेंट्स चल रहे हैं। कई में गन और कैरेक्टर्स दिए जा रहे हैं, तो कईओं में फ्री डायमंड मिल रहे हैं, जो कि इन-गेम करेंसी है। आप इवेंट सेक्शन में जाकर इवेंट्स में हिस्सा ले सकते हैं।
आखिर में बताते चलें कि फ्री फायर इंडिया गेम भारत में लॉन्चिंग को लेकर पिछले साल से खबरों में बना हुआ है। इस बैटल रॉयल गेम की लॉन्च डेट कई बार लीक हो चुकी हैं। इससे जुड़ी रिपोर्ट्स भी सामने आई हैं, जिनसे पता चला कि इसे नए साल में लॉन्च किया जाएगा।
गेम डेवलपर Garena ने अभी तक फ्री फायर इंडिया की लॉन्चिंग को लेकर कोई सोचना नहीं दी है। भारत सरकार ने इस मोबाइल गेम को साल 2022 में सुरक्षा कारणों की वजह से बैन कर दिया था।