Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Oct 27, 2023, 01:58 PM (IST)
Free Fire MAX में Emote Party इवेंट आ गया है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स कई धमाल इमोट अपने नाम कर सकते हैं। इवेंट में Juggle और Shiba Surf जैसे कई धमाल इमोट मिल रहे हैं। लोकप्रिय बेटल रॉयल गेम में आए नए इवेंट को कई दिनों के लिए लाइव किया गया है। इसमें प्लेयर्स स्पिन कर इमोट पा सकते हैं। इस इवेंट की खासियत है कि प्लेयर्स को स्पिन में इमोट मिलने की गांरटी दी जा रही है। ऐसा आम स्पिन वाले इवेंट में नहीं होता है। आइये, Free Fire MAX Emote Part इवेंट के बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 3 December: फ्री मिल रहे डायमंड्स, गोल्ड और आउटफिट, जल्दी करें रिडीम
फ्री फायर मैक्स में इमोट पार्टी इवेंट 25 नवंबर से शुरू हो गया है और यह 8 नवंबर तक चलेगा। इसका मतलब है कि अभी भी प्लेयर्स के पास इमोट पाने के लिए काफी समय है। इवेंट में दो तरह के स्पिन नॉर्मल स्पिन और सुप स्पिन का ऑप्शन मिल रहा है। हर सुपर स्पिन में प्लेयर्स को इमोट मिलने की गांरटी दी जा रही है। सुपर स्पिन की कीमत साधारण स्पिन से ज्यादा है। इवेंट में मिल रहे इमोट की लिस्ट नीचे दी गई है। और पढें: Free Fire Max में Tribal Yeti Pet Skin आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim
पांचवें सुपर स्पिन पर प्लेयर को Birth of Justice इमोट मिलेगा। इसके अलावा, हर पांच सुप स्पिन पर लीजेंड्री इमोट मिलेगा। अगर आपको ऐसा कोई आइटम मिलता है, जो आपके पास पहले से ही है तो आप उसे FF टोकन में बदल सकते हैं। और पढें: Free Fire MAX Diamonds: डायमंड्स के साथ बोनस Sketch Pro Bundle मिल रहा फ्री, नया Top-Up इवेंट शुरू
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले सुपर स्पिन पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।