Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Feb 13, 2025, 01:10 PM (IST)
Free Fire MAX में Emote प्लेयर्स के बीच काफी लोकप्रिय कॉस्मेटिक आइटम है। गेमर्स इसका यूज करके अपने कैरेक्टर को मजेदार बना सकते हैं। इमोट का यूज करने पर कैरेक्टर एक स्पेशल इफेक्ट देता है। इस समय गेम में ऐसे इवेंट चल रहे हैं, जो प्लेयर्स को रिवॉर्ड के तौर पर इमोट दे रहे हैं। गेमर्स एक या दो नहीं बल्कि चार इमोट रिवॉर्ड में पा सकते हैं। आइये, जानते हैं कैसे। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Free Fire MAX में नया मोको स्टोर लाइव हुआ है। इसमें गेमर्स को रिवॉर्ड के तौर पर इमोट और बंडल जैसे आइटम मिल रहे हैं। गेमर्स ग्रैंड प्राइज के तौर पर Fist – Cobra Emote, Bonebust Rocker Bundle, SCAR- Total Eclipse, Thrill Seeker Bundle जैसे आइटम मिल रहे हैं। इसके अलावा, गेम में बोनस प्राइस के तौर पर Backpack जैसे आइटम पा सकते हैं। आपको दोनों प्राइज लिस्ट में से उन दो आइटम को सिलेक्ट करके हटाना होगा, जिन्हें पाना नहीं चाहते हैं। फिर स्पिन करते जाएं और रिवॉर्ड पा लें। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
इस इवेंट के नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें प्लेयर्स को कई इमोट मिल रहे हैं। इस इवेंट के जरिए गेमर्स Couch for two emote, Love me emote, Love me not emote, I Heart Your emote और Dab इमोट मिल रहे हैं। इन्हें पाने के लिए गेमर्स को स्पिन करना होगा। एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड और 10 स्पिन की कीमत 200 डायमंड है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका