Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 01, 2024, 09:07 AM (IST)
Free Fire MAX Daily Special के तहत आज यानी 1 नवंबर, 2024 को गेमर्स को कई बेहतरीन आइटम पाने का मौका मिल रहा है। इसमें इमोट और बंडल आदि शामिल है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्टोर सेक्शन के तहत फ्री फायर मैक्स का डेवलपर Garena प्लेयर्स को Daily Special में कई कॉस्मेटिक आइटम आधे दाम पर खरीदने का सुनहरा अवसर देता है। गेमर्स मात्र 5 डायमंड में भी आइटम पा सकते हैं। आइये, जानते हैं कैसे। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Free Fire MAX में डेली स्पेशल के तहत हर रोज नए-नए कॉस्मेटिक आइटम डिस्काउंट के साथ मिलते हैं। आज डेली स्पेशल के तहत गेमर्स को Wrestler Madk, Dangerous Game Emote, Brokebone Sheriff Bundle आदि आइटम पाने का मौका मिल रहा है। इन कॉस्मेटिक आइटम पर 50 प्रतिशत की छूट है। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
गेमर्स के पास आधे दाम में इन कॉस्मेटिक आइटम को पाने का अच्छा मौका है। प्लेयर्स को ये आइटम आमतौर पर काफी मंहगे मिलते हैं। या फिर इन्हें इवेंट में से पाने के लिए कई टास्क पूरे करने होंते हैं। बता दें कि इमोट और बंडल जैसे आइटम न सिर्फ गेम को और भी मजेदार बनाते हैं। बल्कि इनकी मदद से गेम जीतने में भी प्लेयर्स को आसानी होती है। इस कारण गेमर्स को इन्हें सस्ते में पाने का मौका नहीं छोड़ना चाहिए। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका