comscore

Free Fire MAX में पाएं Dangerous Game Emote और Brokebone Sheriff Bundle, जानें कैसे

Free Fire MAX में Daily Special के तहत प्लेयर्स को कई धमाल आइटम पाने का मौका मिल रहा है। वे इमोट और बंडल जैसे आइटम्स को आधे दाम में खरीद सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 01, 2024, 09:07 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX Daily Special के तहत आज यानी 1 नवंबर, 2024 को गेमर्स को कई बेहतरीन आइटम पाने का मौका मिल रहा है। इसमें इमोट और बंडल आदि शामिल है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्टोर सेक्शन के तहत फ्री फायर मैक्स का डेवलपर Garena प्लेयर्स को Daily Special में कई कॉस्मेटिक आइटम आधे दाम पर खरीदने का सुनहरा अवसर देता है। गेमर्स मात्र 5 डायमंड में भी आइटम पा सकते हैं। आइये, जानते हैं कैसे। news और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ नया विंटर इवेंट, Cannibal Havoc और The Santa Militia बंडल मिल रहा फ्री

Free Fire MAX Daily Special Reward

Free Fire MAX में डेली स्पेशल के तहत हर रोज नए-नए कॉस्मेटिक आइटम डिस्काउंट के साथ मिलते हैं। आज डेली स्पेशल के तहत गेमर्स को Wrestler Madk, Dangerous Game Emote, Brokebone Sheriff Bundle आदि आइटम पाने का मौका मिल रहा है। इन कॉस्मेटिक आइटम पर 50 प्रतिशत की छूट है। news और पढें: Free Fire Max खेलने वालों के लिए खुशखबरी, आधे Diamond में मिल रहा Blade of the Silence बंडल

डेली स्पेशल आइटम और उनकी कीमत

  • Groza- Bang! Propblaster Token मात्र 5 डायमंड में मिल रहा है।
  • Brokebone Sheriff Bundle को 899 का जगह 449 डायमंड में पा सकते हैं।
  • Wrestler Mask की कीमत 399 डायमंड की जगह 199 डायमंड है।
  • Name Change Card मात्र 195 डायमंड में मिल रहा है।
  • Shani Bobblehead को 99 नहीं बल्कि 49 डायमंड में पा सकते हैं।
  • Dangerous Game Emote 199 डायमंड की जगह 99 डायमंड में मिल रहा है।

आइटम पाने का मौका

  • फ्री फायर मैक्स में डेली स्पेशल आपको स्टोर सेक्शन में मिलेगा।
  • इस सेक्शन तक पहुंचने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में Free Fire MAX ओपन करें।
  • इसके बाद लॉबी में लेफ्ट साइड में आपको Store का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करते ही आप लॉबी में स्टोर सेक्शन में पहुंच जाएंगे।
  • फिर आपको Daily Special पर क्लिक करना है। अब सारे आइटम और उनकी कीमत साममे आ जाएगी।
  • इस पेज पर स्क्रीन के बीच में Purchase बटन दिखेगा। आप इस पर क्लिक करके आइटम खरीद सकते हैं।

गेमर्स के पास आधे दाम में इन कॉस्मेटिक आइटम को पाने का अच्छा मौका है। प्लेयर्स को ये आइटम आमतौर पर काफी मंहगे मिलते हैं। या फिर इन्हें इवेंट में से पाने के लिए कई टास्क पूरे करने होंते हैं। बता दें कि इमोट और बंडल जैसे आइटम न सिर्फ गेम को और भी मजेदार बनाते हैं। बल्कि इनकी मदद से गेम जीतने में भी प्लेयर्स को आसानी होती है। इस कारण गेमर्स को इन्हें सस्ते में पाने का मौका नहीं छोड़ना चाहिए। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 5 December 2025: फ्री में अनलॉक करें Bundle और Cosmetic आइटम्स आज, नए कोड दे रहे मौका