Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Dec 13, 2024, 09:14 AM (IST)
Free Fire MAX Daily Special के तहत प्लेयर्स को आज कई आइटम सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। अगर आप गेम के नए प्लेयर्स हैं और डेली स्पेशल के बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें कि लोकप्रिय बैटल रॉयल का डेवलपर Garena प्लेयर्स के लिए डेली स्पेशल के तहत डिस्काउंट में कॉस्मेटिक आइटम जैसे इमोट आदि पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट देता है। हर रोज नए-नए आइटम्स पर डिस्काउंट मिलता है। गेमर्स के पास डिस्काउंट के साथ आइटम खरीदने के लिए 24 घंटे यानी एक दिन का समय मिलता है। आइये, आज मिल रहे ऑफर्स और आइटम्स पर एक नजर डालते हैं। और पढें: Free Fire Max में Tribal Yeti Pet Skin आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim
फ्री फायर मैक्स में डेली स्पेशल के तहत आज यानी बंडल, ग्लू वॉल स्किन और पेट स्किन जैसे कई आइटम डिस्काउंट पर मिल रहे हैं। और पढें: Free Fire MAX Diamonds: डायमंड्स के साथ बोनस Sketch Pro Bundle मिल रहा फ्री, नया Top-Up इवेंट शुरू
ध्यान रखें कि आज मिल रहें आइटम और ऑफर्स केवल आज के लिए वैलिड हैं। इस कारण आपको इसका लाभ आज ही उठाना होगा। कल नए आइटम्स पर अलग ऑफर्स मिलेंगे। और पढें: Free Fire Max में Predatory Cobra और Demonic Grin Evo Skin मिल रही फ्री, अभी करें क्लेम