02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire MAX का Scythe event, मिल रहे Shadow Reaper Blade समेत कई रिवॉर्ड्स

Free Fire MAX में इस फेस्टिव सीजन प्लेयर्स के पास कई धांसू रिवॉर्ड्स जीतने का मौका है। इसमें नया Booyah for scythe इवेंट शुरू हुआ है, जिसमें प्लेयर्स कई फ्री वाउचर्स और रिवॉर्ड्स प्राप्त कर सकते हैं।

Published By: Harshit Harsh

Published: Nov 14, 2023, 05:16 PM IST

Diwali-Roayle-2

Story Highlights

  • Free Fire Max में नया Booyah for Scythe इवेंट शुरू हुआ है।
  • इस इवेंट में प्लेयर्स के पास कई फ्री रिवॉर्ड्स जीतने का मौका है।
  • इन आइटम्स के लिए प्लेयर्स को ज्यादा इन-गेम करेंसी खर्च करना पड़ता है।

Garena Free Fire MAX में दिवाली इवेंट चल रहा है। इस इवेंट में प्लेयर्स को दिवाली थीम पर आधरित कई इन-गेम आइटम्स मिलेंगे। इसके अलावा नए Booyah इवेंट में Scythe स्किन फ्री में ऑफर किया जा रहा है। यह स्किन उन प्लेयर्स के लिए उपलब्ध रहेगा, जिन्होंने दिए गए Booyah मिशन को अलग-अलग गेम मोड में कम्पलीट किया है। इस इवेंट में डेवलपर्स ने खास तौर पर उन प्लेयर्स को रिवॉर्ड देने का फैसला किया है, जो गेम के हर मोड को सही से खेल पाए और उनका कंट्रोल हो। आइए, जानते हैं इसमें मिलने वाले रिवॉर्ड्स के बारे में…

Booyah Scythe Event दिवाली वाले दिन यानी 12 नवंबर 2023 से लेकर 16 नवंबर 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। इस इवेंट के मुख्य आकर्षण शैडो रीपर ब्लेड (Shadow Reaper Blade) और एक विजुअली अपीलिंग Scythe स्किन हैं। इनके अलावा प्लेयर्स लक रॉयल वाउचर औक गोल्ड रॉयल वाउचर्स भी प्राप्त कर सकते हैं।

मिलेंगे ये धांसू रिवॉर्ड्स

गेम डेवलपर गरेना ने प्लेयर्स को इस इवेंट में रिवॉर्ड्स पाने के लिए नीचे दिए गए पैरामीटर्स को सेट किया है।
– 5 बार या 2 बार Booyah मिलने मिलने पर प्लेयर को फ्री गोल्ड रॉयल वाउचर मिलेगा। इसके लिए शर्त यह है कि प्लेयर्स ने यह अपने गिल्डमेट के साथ BR, CS और LW मोड्स में जीते हों।
– 12 बार या 7 बार बोया प्राप्त करने पर प्लेयर्स को फ्री में लक रॉयल वाउचर मिलेगा। इसके लिए यह शर्त है कि प्लेयर्स ने इसे अपने गिल्डमेट के साथ BR, CS और LW मोड्स में जीते हों।
– 25 बार या 12 बार बोया प्राप्त करने पर प्लेयर्स को फ्री शैडो रीपर बंडल मिलेगा। इसके लिए यह शर्त है कि प्लेयर्स ने इसे अपने गिल्डमेट के साथ BR, CS और LW मोड्स में जीते हों।

फ्री फायर प्लेयर्स के लिए क्लैश स्कवॉड (CS) और लोन वोल्फ (LW) मोड्स में मैच जीतना आसान है, इसलिए प्लेयर्स इस इवेंट में भाग लेकर अपने लिए ज्यादातर रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं। हालांकि, बैटल रॉयल (BR) मोड्स खेलने और मैच जीतने में प्लेयर्स को ज्यादा समय देना होगा। बता दें कि इस इवेंट में मिलने वाले फ्री रिवॉर्ड्स Scythe Skins और Shadow Reaper Blade के लिए प्लेयर्स को 100 से ज्यादा डायमंड्स खर्च करना पड़ सकता है।

TRENDING NOW

इस तरह करें क्लेम

– इस इवेंट में भाग लेने के लिए प्लेयर्स को अपने स्मार्टफोन में Free Fire MAX गेम लॉन्च करना होगा और इवेंट्स सेक्शन में जाना होगा।
– इसके बाद प्लेयर्स को Booyah for Scythe इवेंट का बैनर दिवाली टैब में दिखेगा।
– यहां क्लेम बटन पर टैप करके अगले रिवॉर्ड्स की तरफ बढ़ें और मिलने वाले सभी रिवॉर्ड्स को अपने इनवेंटरी में जोड़ लें।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language