comscore

Free Fire MAX में तुरंत कम होगा रिकॉइल, ऐसे करें सेंसिटिविटी सेटिंग

Free Fire MAX Best Sensitivity: फ्री फायर मैक्स में आप एक ऐसी सेंसिटिविटी सेटिंग कर सकते हैं, जो रिकॉइल को कम करेगी। इससे आप आसानी से किल पाकर अपनी रैंक पुश कर पाएंगे।

Published By: Mona Dixit | Published: May 30, 2024, 11:32 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX Best Sensitivity: फ्री फायर मैक्स में आप एक ऐसी सेंसिटिविटी सेटिंग कर सकते हैं, जो रिकॉइल को कम करेगी। इससे आप आसानी से किल पाकर अपनी रैंक पुश कर पाएंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में जीतने के लिए प्लेयर्स को एक सही और अच्छा स्ट्रेटजी बनानी होती है। कई बार प्रो प्लेयर भी छोटी सी गलती की वजह से गेम हार जाते हैं। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में प्लेयर्स को सेटिंग पर भी ध्यान देना होता है। गेम में प्लेयर्स हमेशा रिकॉइल को कम करने के लिए कोशिश में लगे रहते हैं। कई प्लेयर्स के लिए ऐसा करना बहुत मुश्किल होता है। अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो परेशान न हों। आज हम यहां कुछ ऐसी सेंसिटिविटी सेटिंग बताने वाले हैं, जो रिकॉइल को कम कर सकता है। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Free Fire MAX की बेस्ट सेंसिटिविटी सेटिंग

फ्री फायर मैक्स खेलने वाले प्लेयर्स रिकॉइल को सेंसिटिविटी सेटिंग के जरिए कम कर सकते हैं, क्योंकि स्क्रीन की मूवमेंट बढ़ जाती है। इससे प्लेयर्स को स्क्रीन तेजी से नीचे करने की जरूरत नहीं होती है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

कम रिकॉइल के लिए करें ये सेंसिटिविटी सेटिंग

  • जनरल: 100
  • रेड डॉट: 80
  • 2x स्कोप: 72
  • 4x स्कोप: 60
  • AWM स्कोप: 35

इस सेंसिटिविटी सेटिंग को एप्लाई करके आप रिकॉइल को कम कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका

सेटिंग बदलने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

  • सबसे पहले अपने डिवाइस में Free Fire MAX ओपन करें।
  • उसके बाद स्क्रीन पर आ रहे सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद मेनू में जाएं। यहां आपको सेंसिटिविटी टैब पर क्लिक करना है।
  • अब ऊपर बताई गईं सेटिंग को एप्लाई करें।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्री फायर मैक्स में सेंसिटिविटी सेटिंग एप्लाई करने के बाद आपको शरीर पर निशाना लगाना है। इसके बाद क्रॉसहेयर को ऊपर करना होगा और फिर सह सीधा सिर पर चला जाएगा।

इसी तरह से मूवमेंट भी आसान हो जाएगी। बेहतर एक्यूरेसी से आप जल्द और आसानी से किल्स पा सकेंगे। बता दें कि शुरुआत में यह सेटिंग करने से आपको कुछ परेशानी हो सकती है। कुछ समय बाद यह आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। अगर सेटिंग बदलने के लिए बाद आपको कोई दिक्कत आए तो आप इसे रीसेट भी कर सकते हैं। फिर सेटिंग पहले जैसी हो जाएगी।

फ्री फायर मैक्स की यह टिप प्लेयर्स के काफी काम आ सकती है और आसानी से उनकी रैंक बढ़ा सकती है।