14 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire MAX में हर शॉट लगेगा सीधा टारगेट पर, बस इस्तेमाल करें ये 5 सुपर सीक्रेट ट्रिक्स!

Free Fire MAX खेलते वक्त बार-बार हारना हर नए प्लेयर की आम समस्या है। लेकिन अगर आपका निशाना सही हो जाए, तो जीत पक्की है। अगर आप भी दुश्मन को एक झटके में गिराना चाहते हैं, तो जानिए कुछ ऐसी सीक्रेट ट्रिक्स जो आपकी AIM Accuracy को सुपर शार्प बना देंगी। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Jul 18, 2025, 04:23 PM IST

Free Fire MAX AIM Tips
Free Fire MAX AIM Tips

अगर आप Free Fire MAX जैसे बैटलग्राउंड गेम के नए खिलाड़ी हैं और बार-बार हार जाते हैं, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं। गेम में जीतने के लिए सिर्फ फायर करना काफी नहीं होता, सही AIM यानी सटीक निशाना लगाना सबसे जरूरी स्किल है। लेकिन ज्यादातर नए प्लेयर्स इसी में फेल हो जाते हैं। अगर आपका भी निशाना चूक जाता है और दुश्मन हर बार बच निकलता है, तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे आसान और असरदार ट्रिक्स, जिनसे आप Accuracy बढ़ाकर गेम में प्रो प्लेयर की तरह दुश्मनों को गिरा सकेंगे।

सेंसिटिविटी सेटिंग बदलें

Free Fire MAX में सही तरीके से निशाना लगाने के लिए सेंसिटिविटी सेटिंग बहुत जरूरी होती है। खासकर “Red Dot” और “TPP” की सेंसिटिविटी को 85% या उससे ज्यादा पर सेट करें। इससे आपका स्क्रीन मूवमेंट स्मूद होगा और आप दुश्मन को जल्दी और सटीक निशाने पर ले सकेंगे। ज्यादा सेंसिटिविटी से स्कोप खोलते समय भी आपकी गन तेजी से मूव करेगी, जिससे हेडशॉट लगाना आसान हो जाता है।

HUD सेटिंग और क्लॉ सेटअप

गेम में बेहतर कंट्रोल और सटीक निशाना लगाने के लिए आपको HUD (Head-Up Display) कस्टमाइज करना चाहिए। सिर्फ दो उंगलियों से खेलने के बजाय “4 फिंगर क्लॉ सेटअप” इस्तेमाल करें। शुरू में थोड़ा मुश्किल लग सकता है, लेकिन प्रैक्टिस के बाद यह बेहद फायदेमंद साबित होता है। इससे आप एक साथ मूवमेंट, फायर और AIM को कंट्रोल कर सकते हैं, जिससे गेम में परफॉर्मेंस बेहतर होती है।

क्रॉसहेयर की सही पोजीशन

क्रॉसहेयर यानी स्क्रीन का वो छोटा सा निशान जो गन के सेंटर को दिखाता है, उसे हमेशा दुश्मन के सिर (हेड) की ओर रखें। अगर आपकी नजर हमेशा क्रॉसहेयर को सही जगह पर रखने की आदत बना लेती है, तो फायर करते ही गोली सीधे सिर पर लगेगी। इससे एक ही शॉट में दुश्मन को गिराया जा सकता है और आपकी Accuracy काफी बेहतर हो जाती है।

ड्रैग शॉट का इस्तेमाल करें

ड्रैग शॉट एक ऐसी तकनीक है जिससे हेडशॉट लगाने की संभावना बढ़ जाती है। इसके लिए आपको जॉयस्टिक को हल्के से ऊपर की ओर खींचना होता है और उसी समय फायर बटन दबाना होता है। यह ट्रिक खासतौर पर SMG और AR गनों के लिए बहुत फायदेमंद होती है। सही प्रैक्टिस के साथ आप हर दूसरे शॉट में हेडशॉट मार सकते हैं और आसानी से गेम जीत सकते हैं।

हर दिन प्रैक्टिस करें

किसी भी स्किल को परफेक्ट बनाने के लिए लगातार प्रैक्टिस जरूरी है। Free Fire MAX के “Training Mode” में जाकर रोजाना 15-20 मिनट AIM और हेडशॉट की प्रैक्टिस करें। यहां आप बिना किसी दबाव के अलग-अलग गनों के साथ AIM सुधार सकते हैं। जितना ज्यादा आप ट्रेनिंग में प्रैक्टिस करेंगे, उतनी ही बेहतर आपकी Accuracy हो जाएगी।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Select Language