comscore

FIFA ने लॉन्च किया नया गेम AI League, जानें डिटेल

FIFA ने मोबाइल यूजर्स के लिए नया गेम AI League लॉन्च किया है, जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बेस्ड कैरेक्टर्स के साथ खेला जा सकता है। इस गेम को फिलहाल Android यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Apr 05, 2023, 09:26 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • FIFA ने नया मोबाइल गेम AI League लॉन्च किया है।
  • यह गेम फिलहाल Android यूजर्स के लिए है।
  • इस गेम में AI कैरेक्टर्स के बीच फुटबॉल खेला जाएगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

FIFA ने नया मोबाइल गेम AI League लॉन्च किया है। फीफा के AI League गेम को फिलहाल केवल Android डिवाइसेज के लिए लाया गया है। फीफा ने इस गेम का ओपन बीटा फिलहाल रोल आउट किया है। आने वाले कुछ दिनों में इसे iOS यूजर्स के लिए भी लाया जाएगा। The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक, FIFA इसके iOS वर्जन पर काम कर रहा है। इस गेम को न्यू जीलैंड बेस्ट गेम स्टूडियो Altered State Machine ने डिजाइन किया है।

कैसा है गेम प्ले?

इस गेम को AI (ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) बेस्ट कैरेक्टर्स के साथ 4 ऑन 4 केजुअल फुटबॉल गेम की तरह खेला जा सकता है। इसमें कई तरह के टैक्टिकल मूवमेंट्स भी जोड़े गए हैं, जो इस गेम का गेम-प्ले मजेदार बनाते हैं।

FIFA के इस मल्टीप्लेयर गेम AI League में गेम खेलने वाले प्लेयर्स कोच के तौर पर एक्ट करेंगे, जबकि गेम में AI टीम्स होंगी। सभी फुटबॉलर्स के AI कैरेक्टर इस गेम में टीम के साथ खेल सकेंगे। हर प्लेयर्स के अपने स्ट्रेंथ और वीकनेस होंगे, जिनका इस्तेमाल कोच को करना है। इसके अलावा इस गेम में कोच प्लेयर्स को एक टीम से दूसरे टी में ट्रेड भी कर सकेंगे। फीफा का यह गेम प्लेयर्स को स्टेट ऑफ वेब 3 एक्सपीरियंस कराएगा।

कहां से करें डाउनलोड?

FIFA AI League गेम फिलहाल Google Play Store पर उपलब्ध है। इस गेम का अर्ली बीटा एक्सेस करने के लिए फीफा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहीं, iOS प्लेयर्स को फिलहाल इस गेम के लिए इंतजार करना होगा।

फीफा का यह गेम पिछले साल कतर में हुए वर्ल्ड कप पर बेस्ड है। आपको बता दें कि EA (Electronics Arts) और FIFA के बीच साझेदारी खत्म हो चुकी है। अब FIFA किसी और गेम डेवलपर्स के साथ मिलकर अपने गेम्स को डिजाइन कर सकता है। पहले FIFA के सभी गेम्स EA डिजाइन करता था। दुनिया के सबसे पुरानी गेमिंग कंपनी में से एक EA ने हाल ही में अपने 13,000 कर्मचारियों की छंटनी करने का भी फैसला किया है। पिछले साल ही कंपनी ने 780 कर्मचारियों को कंपनी से निकाला है।