
BGMI (Battlegrounds Mobile India) गेमर्स के लिए कुछ दिन पहले 3.5 अपडेट रिलीज किया गया था। अब खबर है कि गेम मेकर Krafton 3.6 Update को रिलीज करने की योजना बना रही है। इस अपकमिंग अपडेट के आने से गेम में बड़े बदलाव हो सकते हैं। इसके अलावा, ग्राफिक्स में भी अपग्रेडेशन देखने को मिल सकता है। आइए, नीचे गेमिंग आर्टिकल में जानते हैं BGMI 3.6 Update से जुड़ी हर डिटेल…
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, BGMI 3.6 Update को जनवरी, 2025 के मिड में रिलीज किया जा सकता है। इससे प्लेयर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा। इस अपडेशन से नए गेम मोड, फीचर्स, वाइब्रेंट कलर और ग्राउंडब्रेकिंग क्रिएशन सिस्टम मिल सकता है।
बीजीएमआई के नए अपडेट के आने के बाद गेम में प्लेयर्स Elemental पावर जैसे अग्नि, पृथ्वी, जल व वायु आदि का इस्तेमाल करके दुश्मन को नॉक आउट कर सकेंगे। इसके अलावा, गेम में नए मोड देखने को मिल सकते हैं।
3.6 अपडेट के जारी होने के बाद गेम में Sky Island और फ्लोटिंग फाइटिंग एरिना देखने को मिलेगा। इसके अलावा, गेम में मिस्टीरियस टैरेन भी मिल सकती हैं, जिसमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।
बीजीएमआई में क्यूट दिखने वाला Panda व्हीकल भी जोड़ा जाएगा। इसके जरिए गेमर्स आसानी से एक जगह से दूसरी जगह जा सकेंगे। फिलहाल, क्राफ्टन की ओर से अभी तक अपडेट या फिर फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बीजीएमआई 3.6 अपडेट से जुड़ा बड़ा ऐलान किया जा सकता है।
अंत में बताते चलें कि बैटल रॉयल गेम बीजीएमआई में इस साल अक्टूबर में मश्हूर अभिनेत्री दीपिका स्पिन इवेंट लाया गया था। इसमें रिवॉर्ड के तौर पर दीपिका पादुकोण से जुड़े कॉस्मेटिक आइटम दिए गए। इसके लिए क्राफ्टन ने दीपिका पादुकोण के साथ कोलैब किया।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language