Published By: Mona Dixit | Published: May 29, 2023, 01:18 PM (IST)
Image: Krafton
Battlegrounds Mobile India (BGMI) की भारत में वापसी हो गई है। तीन महीने की टेस्टिंग के बाद पूरी तरह से इस लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम से प्रतिबंध हटा दिया जाएगा। हालांकि, अब यह गेम गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार
Krafton ने बताया है कि प्लेयर्स को गेम में वापस लाने के लिए आसान ऑनबोर्डिंग के लिए गेम को तरीके से रोल आउट कर रहे हैं। इस कारण आपको गेम में लॉग इन करने और खेलने में कुछ समय लग सकता है। बैन हटने के बाद से बैटल रॉयल गमे के लिए प्लेयर्स को कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स
गेम की वापसी के साथ-साथ ही डेवलपर Krafton ने एक नया अपडेट रोल आउट किया है। अपडेट में कई नए फीचर्स आए हैं, जिसमें नया Nusa मैप, मैकेनिज्म, सुपर रिकॉल और वेपन आदि शामिल हैं। और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ
बैटल रॉयल गेम BGMI में नुसा रिसॉर्ट द्वीप का 1×1 नक्शा है, जो इसे BGMI में पेश किया जाने वाला सबसे छोटा मैप बनाता है। यह केवल आठ मिनट तक चलने वाले सिंगल मैच के साथ एक्पीरियंस देता है।
मैप के खास फीचर्स के तौर पर जिपलाइन्स ने भी गेम में एंट्री ली है। इसका यूज प्लेयर्स पूरे द्वीप में तेजी से जाने के लिए कर सकते हैं। साथ ही, एलीवेटर मिलते हैं, जिन्हें “न्यू सिटी” में होटल में स्थापित किया जा सकता है। इसमें मजेदार गेमप्ले सुविधाएं जैसे जोरब बॉल्स, स्विमिंग पूल, ज्वलनशील भवन और विनाशकारी जार शामिल हैं।
इतना ही नहीं, मैप में सुपर रिकॉल भी शामिल है, जो प्लेयर्स को डुओ/स्क्वाड मोड में एक स्पेसिफिक समय के भीतर वेपन के साथ एक मरे हुए प्लेयर को वापस बुलाने की सुविधा देता है। सोलो मोड में टीम के साथी की मदद करने के बिना प्लेयर्स को ऑटोमेटिक से वापस बुलाया जा सकता है।
इसके अलावा, मैप में एक नया वेपन टैक्टिकल क्रॉसबो और एक नया टू-सीटर ऑफ-रोड एटीवी भी शामिल है, जिसे गेम में जोड़ा गया है।
वापसी के बाद डेवलपर ने एक प्रतिबंध लगा दिया है। 18 साल से कम वाले प्लेयर्स गेम एक दिन में केवल तीन घंटे गेम खेल सकते हैं। बाकी लोक एक दिन में छह घंटे गेम खेल पाएंगे।
गेम में एक 7 डे लॉग इन इवेंट चल रहा है। इसे प्लेयर्स परमानेंट बैंगनी ग्रेड अंडरवर्ल्ड गार्जियन सेट देता है। इसके अलावा, 15 दिन के प्रोग्रेसिव इवेंट में प्लेयर्स को pink grade Badlands Punk outfit मिल रहा है।