
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 12, 2023, 12:56 PM (IST)
Vivo Y35 स्मार्टफोन को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। लगभग एक साल बाद अब कंपनी ने इस फोन की कीमत में कटौती कर दी है। यह कंपनी का मिड-रेंज स्मार्टफोन है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में 6.58 इंच का full-HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। फोन का बैक कैमरा 50MP है। वहीं, बैटरी 5000mAh की है। आइए जानते हैं अब वीवो का यह स्मार्टफोन कितना सस्ता हो गया है।
कंपनी ने Vivo Y35 स्मार्टफोन को पिछले साल 18,499 रुपये में लॉन्च किया था। वहीं, अब इसकी कीमत 16,999 रुपये कर दिया गया है। इतना ही नहीं प्राइस कट के साथ-साथ इस स्मार्टफोन में कई बैंक ऑफर्स अनाउंस किए गए हैं। इस फोन को ICICI, SBI, Yes Bank, Federal Bank, AU Small Finance और IDFC First Bank के जरिए खरीदने 1,000 रुपये का एडिशनल कैशबैक ऑफर मिलेगा। वीवो के इस स्मार्टफोन की कीमत आज 12 जून से लाइव हो गई है। इस स्मार्टफोन को Agate Black और Dawn Gold कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
-Android 12
-6.58 इंच का full-HD+ डिस्प्ले
-Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर
-8GB RAM
-50MP कैमरा
-5000mAh बैटरी
-44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वीवो वाई35 स्मार्टफोन Android 12 बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है। इस फोन में 6.58 इंच का full-HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1,080×2,408 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके अलावा, यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ 2MP का सेकेंडरी और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलता है। इसकी बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलती है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एफएम और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। फोन का डायमेंशन 164.3×76.1×8.28mm और भार 188 ग्राम है।