
Realme 11 Pro 5G Series को इस महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था। सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ 5G आए हैं। लॉन्च के साथ-साथ ही फोन की अर्ली एक्सेस सेल शुरू हुई थी। अब आज यानी 15 जून को Realme 11 Pro+ 5G की पहली सेल है। पहली सेल में चुनिंदा बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को हजारों का डिस्काउंट भी मिलेगा। स्मार्टफोन की सेल डिटेल, कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Realme 11 Pro+ 5G की पहली सेल 15 जून को दोपहर 12 बजे शुरू हो जाएगी। सेल में HDFC, ICICI और SBI बैंक के कार्ड पर 2000-2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 2000 रुपये का ऑफ भी है। स्मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart या कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
कीमत की बात करें तो Realme ने अपने इस लेटेस्ट 5G फोन को 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उतारा है। इसमें 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। वहीं, टॉप 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन Sunrise Beige, Astral Black और Oasis Green में आता है।
And here it is! The early access sale begins today at 6PM. The #realme11ProPlus5G starting 27,999 and the #realme11Pro5G starting at 23,999! #200MPzoomToTheNextLevel
Grab the masterpiece today! pic.twitter.com/1O6CddKzNJ— realme (@realmeIndia) June 8, 2023
रियलमी ने इस फोन में 1080×2412 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.7 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस है।
इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं। Realme 11 Pro+ 5G फोन Android 13 पर बेस्ड RealmeUI 4.0 पर रन करता है।
इसके अलावा, स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें SuperOIS के साथ 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। साथ ही, बैक में 8MP का दूसरा और 2MP का तीसरा कैमरा कैमरा लगा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 32MP के सेल्फी कैमरे से लैस है। इसमें Moon Mode भी मिलता है।
इस फोन को पावर देने के लिए कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी है, जो 100W का फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बता दें कि सीरीज के दूसरे फोन Realme 11 Pro 5G की पहली सेल कल यानी 16 जून को है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language