comscore

Ather 450 Apex की लॉन्च से पहले बुकिंग शुरू, दमदार मोटर के साथ मिलेंगे लेटेस्ट फीचर्स

Ather 450 Apex को प्री-बुक किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक इस स्कूटर की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की गई है और न ही इसके ज्यादातर फीचर्स रिवील किए गए हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 13, 2023, 10:52 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Ather 450 Apex भारत में लॉन्च होने वाला है।
  • इस स्कूटर की बुकिंग शुरू हो गई है।
  • इसमें Warp+ मोड मिलता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Ather 450 Apex पिछले कई दिनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर खबरों में बना हुआ है। इस स्कूटर को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसके फीचर्स भी सामने आए हैं। अब इस स्कूटर की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। हालांकि, अभी तक इसकी सेल, डिलीवरी, लॉन्च डेट या फिर स्पेसिफिकेशन्स को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।

कितने में कर सकेंगे बुक

अपकमिंग Ather 450 Apex को 2500 रुपये में बुक किया जा सकता है, जो कि फुली रिफंडेबल है। यानी कि स्कूटर की पेमेंट करने के बाद पूरी बुकिंग अमाउंट वापस मिल जाएगी। इसकी डिलीवरी मार्च 2024 से शुरू हो सकती है। फिलहाल, इसकी लॉन्चिंग या फिर फीचर्स को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है।

मिलेगा Warp+ मोड

ऑटो कंपनी Energy ने हाल ही में Ather 450 Apex के कई फीचर रिवील किए थे, जिनमें से एक Warp+ मोड है। यह फीचर मौजूदा Warp मोड को रिप्लेस करेगा। इसके आने से यूजर्स को क्विक एक्सलरेशन मिलेगा, जो कि पुराने एक्सलरेशन के मुकाबले काफी तेज होगा। इसके अलावा, स्कूटर में मल्टी-लेवल regen ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाएगा, जो इसकी स्पीड बिना ब्रेक लगाए कम कर देगा।

अब तक सामने आई रिपोर्ट्स की मानें, तो Ather 450 Apex में 3.7kWh की कैपेसिटी वाली बैटरी दी जाएगी। इसमें 6.4kW आउटपुट देने वाली बैटरी मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही स्कूटर में क्रूज कंट्रोल और सिंगल-चैनल ABS दिया जा सकता है।

कितनी होगी कीमत

Ather 450 Apex स्कूटर की असल कीमत की घोषणा अभी तक नहीं की गई है, लेकिन लीक्स की मानें, तो इसका स्टार्टिंग प्राइस 1.60 लाख रुपये के आसपास रखा जा सकता है। इस स्कूटर को दिसंबर के अंत या जनवरी 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला Ola S1 Pro, Simple One और TVS X जैसे स्कूटर से होगा।

Ather 450X की डिटेल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Energy ने इस साल अगस्त में Ather 450X स्कूटर को लॉन्च किया था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.9 किलोवॉट बैटरी पैक वाले मॉडल में 5.4kW की बैटरी लगी है। यह स्कूटर फुल चार्ज में 115 किलोमीटर तक चलता है।

इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस स्कूटर को चार्ज होने में 8 घंटे का समय लगता है। इसमें 7.0 इंच का टच कंसोल मिलता है, जो कनेक्टिविटी फीचर से लैस है।