Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 15, 2023, 08:54 AM (IST)
WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा के लिए Status सेक्शन पर पिछले काफी समय से काम कर रहा है। हाल ही में स्टेटस में रिप्लाई बार को ऐड किया गया। अब मैसेजिंग ऐप ने स्टेटस अपडेट सेक्शन के इंटरफेस में बदलाव किया है, जिससे यूजर्स के लिए फोटो, वीडियो और Gif शेयर करना काफी आसान हो जाएगा। इससे यूजर्स का एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा। इसकी जानकारी व्हट्सएप के अपकमिंग फीचर ट्रैक करने वाली साइट wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अनजाने लोगों को भेजें मैसेज तो आएगी चेतावनी
रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप ने Android 2.23.26.13 बीटा अपडेट रिलीज किया है, जिसे इंस्टॉल करने के बाद स्टेटस अपडेट का नया लेआउट मिल रहा है। इसमें स्टेटस हेडर के आगे कैमरा और पेंसिल आइकन को ऐड किया गया है, जिनकी मदद से आप आसानी से इमेज से लेकर वीडियो और जीआईएफ तक को शेयर कर पाएंगे। वर्तमान में ये दोनों ऑप्शन नीचे की तरफ हैं। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
📝 WhatsApp beta for Android 2.23.26.13: what’s new?
और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
WhatsApp is rolling out a new layout for the status updates header, and it is available to some beta testers!https://t.co/VLxjfQV0kO pic.twitter.com/li2bWl65PU
— WABetaInfo (@WABetaInfo) December 15, 2023
यह रीडिजाइन्ड लेआउट न केवल कंटेंट शेयर करने का आसान तरीका प्रदान करता है, बल्कि यूजर्स के अनुभव को भी बेहतर बनाता है। इससे प्लेटफॉर्म पर अधिक व्यवस्थित अपीयरेंस मिलेगा।
वेबबीटाइंफो की रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि इंस्टेंट मैसेंजिंग ऐप व्हाट्सएप स्टेटस के नए इंटफेस अभी टेस्टिंग चल रही है। यह लेआउट कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। उम्मीद है कि इस अपग्रेडेड स्टेटस सेक्शन को जल्द सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
व्हाट्सएप ने यूजर्स के लिए हाल ही में प्लेटफॉर्म में वॉइस मैसेज के लिए व्यू वन्स फीचर को जोड़ा था। इसके तहत भेजे गए मैसेज एक बार सुनने के बाद अपने-आप डिलीट हो जाते हैं। उन वॉइस नोट को खुद डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ती है। कंपनी का मानना है कि इससे यूजर्स को नई सिक्योरिटी लेयर मिली है। फिलहाल, यह फीचर चुनिंदा यूजर्स के लिए अवेलेबल है। आने वाले दिनों में इस लेटेस्ट फीचर को दुनियाभर के यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।