comscore

WhatsApp बिजनेस में जल्द होगा बड़ा बदलाव, नए रंग में दिखाई देगा वेरिफिकेशन बैज

WhatsApp बिजनेस और चैनल पर लगे वेरिफिकेशन बैज का रंग जल्द बदलने वाला है। यह चेकमार्क अब हरे की बजाय नीले रंग में दिखाई देगा। इसकी टेस्टिंग भी शुरू हो गई है।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 30, 2023, 09:05 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp बिजनेस और चैनल में बड़ा बदलाव होने वाला है।
  • वेरिफिकेशन बैज अब नए रंग में दिखाई देगा।
  • नए रंग के बैज को बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म से बेहतर और सुविधाजनक बनाने के लिए पिछले कई महीनों से लगातार बदलाव कर रहा है। इस दौरान कंपनी ने ऐप के इंटरफेस को अपडेट किया। साथ ही, कई फीचर्स भी ऐड किए। अब व्हाट्सएप बिजनेस और वेरिफाइड चैनल्स के वेरिफिकेशन बैज के रंग को बदलने वाला है। यह जानकारी व्हाट्सएप फीचर्स (WhatsApp Features) ट्रैक करने वाली वेबसाइट wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है। रिपोर्ट में बताया कि Android 2.23.10.6 अपडेट रिलीज किया गया है, जिसे डाउनलोड करने के बाद चैनल व बिजनेस अकाउंट पर लगा वेरिफिकेशन बैज नए कलर में दिखाई दे रहा है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब Channels और Status में आएंगे Ads

रिपोर्ट आगे बताया गया कि व्हाट्सएप चैनल व बिजनेस अकाउंट पर लगा वेरिफिकेशन बैज ग्रीन की जगह अब ब्लू कलर का होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Facebook और Instagram में नीले रंग का वेरिफिकेशन चेकमार्क होता है। ऐसे में माना जा रहा है कि Meta अपने सभी ऐप्स के लिए एक ही बैज का इस्तेमाल करना चाहता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक ब्लू वेरिफिकेशन बैज को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। news और पढें: Airtel और Google ने मिलकर भारत में RCS मैसेजिंग की शुरु करने का लिया फैसला, WhatsApp को मिलेगी टक्कर!

बीटा यूजर्स को मिला नया वेरिफिकेशन बैज

ब्लू वेरिफिकेशन बैज की टेस्टिंग चल रही है और इसे चुनिंदा एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। उम्मीद है कि नए बैज को जल्द ही सभी स्टेबल व्हाट्सएप यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।

इस फीचर चल रहा काम

व्हाट्सएप इस वक्त वेरिफिकेशन बैज के अलावा अपडेट्स टैब्स पर काम कर रहा है। इसमें जल्द सर्च करने की सुविधा मिलेगी। इस फीचर की मदद से आप कॉन्टैक्ट का नाम एंटर करके उसके स्टेटस को सर्च कर पाएंगे। यही नहीं आप इसके जरिए आप अपनी पसंद को चैनल को भी खोज सकेंगे। फिलहाल, यह सर्च फीचर टेस्टिंग जोन में बना हुआ है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस फीचर को जल्द ही सभी स्टेबल यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा।