Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 30, 2023, 09:05 AM (IST)
WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म से बेहतर और सुविधाजनक बनाने के लिए पिछले कई महीनों से लगातार बदलाव कर रहा है। इस दौरान कंपनी ने ऐप के इंटरफेस को अपडेट किया। साथ ही, कई फीचर्स भी ऐड किए। अब व्हाट्सएप बिजनेस और वेरिफाइड चैनल्स के वेरिफिकेशन बैज के रंग को बदलने वाला है। यह जानकारी व्हाट्सएप फीचर्स (WhatsApp Features) ट्रैक करने वाली वेबसाइट wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है। रिपोर्ट में बताया कि Android 2.23.10.6 अपडेट रिलीज किया गया है, जिसे डाउनलोड करने के बाद चैनल व बिजनेस अकाउंट पर लगा वेरिफिकेशन बैज नए कलर में दिखाई दे रहा है। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अनजाने लोगों को भेजें मैसेज तो आएगी चेतावनी
रिपोर्ट आगे बताया गया कि व्हाट्सएप चैनल व बिजनेस अकाउंट पर लगा वेरिफिकेशन बैज ग्रीन की जगह अब ब्लू कलर का होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Facebook और Instagram में नीले रंग का वेरिफिकेशन चेकमार्क होता है। ऐसे में माना जा रहा है कि Meta अपने सभी ऐप्स के लिए एक ही बैज का इस्तेमाल करना चाहता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक ब्लू वेरिफिकेशन बैज को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
📝 WhatsApp beta for Android 2.23.20.18: what’s new?
और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
WhatsApp is working on replacing the green verification badge with a blue checkmark for verified channels and businesses, and it will be available in a future update of the app!https://t.co/eOV5ZMEyW8 pic.twitter.com/4MxQ2iqikA
— WABetaInfo (@WABetaInfo) September 29, 2023
ब्लू वेरिफिकेशन बैज की टेस्टिंग चल रही है और इसे चुनिंदा एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। उम्मीद है कि नए बैज को जल्द ही सभी स्टेबल व्हाट्सएप यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।
व्हाट्सएप इस वक्त वेरिफिकेशन बैज के अलावा अपडेट्स टैब्स पर काम कर रहा है। इसमें जल्द सर्च करने की सुविधा मिलेगी। इस फीचर की मदद से आप कॉन्टैक्ट का नाम एंटर करके उसके स्टेटस को सर्च कर पाएंगे। यही नहीं आप इसके जरिए आप अपनी पसंद को चैनल को भी खोज सकेंगे। फिलहाल, यह सर्च फीचर टेस्टिंग जोन में बना हुआ है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस फीचर को जल्द ही सभी स्टेबल यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा।