comscore

Whatsapp स्कैमर्स अब AI Deepfake टेक्नोलॉजी के जरिए कर रहे ठगी, आप हो जाएं सतर्क

Whatsapp स्कैमर्स ने अब ठगी के लिए AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना भी शुरू कर दिया है। केरला से एक लेटेस्ट मामला सामने आया है, जिसमें व्हाट्सऐप स्कैमर्स ने AI Deepfake टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके एक शख्स से 40,000 रुपये ठगे। जानें पूरा केस।

Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Jul 17, 2023, 07:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Whatsapp वीडियो कॉल में आपके अपनो का चेहरा बना लेते हैं स्कैमर्स
  • केरला से सामने आया लेटेस्ट मामला
  • शख्स से 40,000 रुपये की हुई ठगी
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Whatsapp अब साइबर क्रिमनल्स का नया ठिकाना बन गया है। पिछले दिनों इंटरनेशनल नंबर के जरिए स्कैमर्स मासूम लोगों को अपना निशाना बना रहे थे। वहीं, अब जालसाजों ने ठगी के लिए AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना भी शुरू कर दिया है। केरला से एक लेटेस्ट मामला सामने आया है, जिसमें व्हाट्सऐप स्कैमर्स ने AI Deepfake टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके एक शख्स से 40,000 रुपये ठगे। आइए जानते हैं पूरा केस और ऐसे स्कैम से सतर्क रहने की डिटेल्स। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अनजाने लोगों को भेजें मैसेज तो आएगी चेतावनी

केरल केस

केरल पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए इस केस की जानकारी सार्वजनिक की और अन्य Whatsapp यूजर्स को इससे सतर्क रहने की सलाह दी। पोस्ट में जानकारी दी गई है कि कोझिकोड में रहने वाले एक शख्स राधाकृष्णन को अज्ञात नंबर से व्हाट्सऐप वीडियो कॉल आया। इस वीडियो कॉल में दिखाई देने वाला शख्स उनके पुराने ऑफिस के सहकर्मी जैसा दिख रहा था। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

स्कैमर ने भी उसे राधाकृष्णन का दोस्त बताया। ठगी से पहले पीड़ित का विश्वास जीतने के लिए स्कैमर ने कुछ कॉमन फ्रेंड्स के नाम का भी जिक्र किया, ताकि उन्हें कोई शक न हो। थोड़ी देर बाद स्कैमर ने कहा कि उसका कोई रिश्तेदार अस्पताल में भर्ती है, जिसके इलाज के लिए उसे 40 हजार रुपये की जरूरत है।

दोस्त की जरूरत को समझते हुए राधाकृष्णन ने पैसे ट्रांसफर कर दिए। हालांकि, उन्हें शक तब हुआ, जब उन्हें एक बार फिर इसी तरह से वीडियो कॉल आया और फिर से उन्हें 35,000 रुपये की मांग की गई। इस तरह की मांग को देखते हुए राधाकृष्णन को शक हुआ और उन्होंने अपने उस दोस्त को उसके ओरिजनल नंबर पर कॉल किया। तब उन्हें मालूम चला कि उस दोस्त ने उन्हें कभी कोई वीडियो कॉल किया ही नहीं है और न ही कोई पैसे मांगे।

कैसे रहें सावधान

इस स्कैम की जानकारी तुरंत राधाकृष्णन ने केरल पुलिस को दी। पुलिस ने पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि स्कैमर्स ने AI Deepfake वीडियो कॉल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके इस स्कैम को अनजाम दिया है। इस टेक्नोलॉजी में जालसाज सोशल मीडिया पर पोस्ट आपकी व आपके दोस्तों की तस्वीरों के जरिए AI Deepfake वीडियो क्रिएट कर लेते हैं। केरल पुलिस ने अन्य यूजर्स को इस तरह की वीडियो कॉल से सतर्क रहने को कहा है। अगर कोई आपका अपना बनकर वीडियो कॉल कर पैसों की मांग करता है, तो एक बार उसके ऑरिजनल नंबर पर कॉन्टेक्ट कर इस संबंध में पूरी जानकारी हासिल करें।