Published By: Mona Dixit | Published: Apr 14, 2023, 09:07 AM (IST)
WhatsApp ग्रुप चैट के लिए एक नए फीचर रोल आउट कर रहा है। इन नए ग्रुप फीचर को सभी के लिए लाया गया है। कंपनी ने चेंजलॉग के जरिए इसकी जानकारी दी है। इससे पहले इन सुविधाओं को बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया था। अब ग्रुप में जुड़ने वाले लोगों को संख्या को बढ़ा दिया गया है। साथ ही, अब यूजर्स कॉमन ग्रुप्स को आसानी से सर्च कर पाएंगे। ग्रुप एडमिन के पास अब यह कंट्रोल होगा कि कौन उनके ग्रुप में जुड़ सकता है और कौन नहीं। आइये, इन नए ग्रुप फीचर के बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
कंपनी ने कुछ समय पहले एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए नए ग्रुप फीचर्स की घोषणा की थी। हाल में Meta के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने App Store पर iOS 23.6.74 update के लिए WhatsApp रिलीज किया है। ऑफिशियल चेंजलोग से पता चला है कि यह अपडेट ऐप के स्टेबल रिलीज पर और भी यूजर्स के लिए सभी नए ग्रुप फीचर लेकर आया है। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
ऑफिशियल चेंजलॉग के अनुसार, अब एक ग्रुप में 1024 तक लोगों को जोड़ा जा सकता है। अक्टूबर 2022 में कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए जारी की गई इस सुविधा को सभी के लिए रोल आउट किया जा रहा है। इससे बड़े ग्रुप बनाना आसान हो जाता है। और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
इसके अलावा, WhatsApp ग्रुप एडमिन को अपने ग्रुप पर अधिक कंट्रोल मिल रहा है। अब वे अप्रूवल सिस्टम को मैनेज कर सकते हैं। ग्रुप में शामिल होने के लिए लोगों के उसके एडमिन से अप्रूवल लेना होगा।
इतना ही नहीं, iOS 23.5.0.75 अपडेट के लिए व्हाट्सऐप बीटा में अनाउंस किए गए नए ग्रुप फीचर की मदद से अब किसी कॉन्टैक्ट को उसके नाम से सर्च कर सकते हैं और देख सकते हैं कि वह किस-किस ग्रुप में शामिल है। चेंजलॉग में यह भी बताया गया है कि इन नए फीचर्स को आने वाले हफ्तों में सभी के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।
यदि आपके पास इन फीचर्स में कोई भी नहीं है तो ध्यान दें कि भविष्य में यहेआपके लिए भी आ जाएंगे। अधिक iOS यूजर्स के लिए ग्रुप चैट के लिए नए फीचर्स उपलब्ध हैं। इस कारण ऐप स्टोर से ऐप को अपडेट करें और इन नए फीचर का लाभ उठाएं।